सासनी: सासनी क्षेत्र के गांव बसई काजी में अज्ञात कारणोंवस एक 22 बर्सिय महिला छाया पत्नी योगेंद्र ने पशुओं के घेर में धोती को फांसी फंदा बनाकर आत्महत्या करली। परिजनों ने बताया की छाया पशुओं के चारा डालने आई थी। तभी गेट लगा लिया। और फंदे से लटक कर जान देदी। हालांकि पुलिस जब पहुंची तब परिजनों ने छाया की शव को फंदे से उतारकर खटिया पर रख दिया था । सीओ राम शब्द यादव ने कहा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा किस तरीके से छाया की मृत्यु हुई है ।
सासनी से संवाद सहयोगी- देव प्रकाश
Post a Comment