मथुरा - मुठभेड़ के बाद 1लाख
75 हजार का इनामी बदमाश शाहिद उर्फ़ आडवाणी सहित चार गिरफ्तार..
छाता कोतवाली इलाके से हुई गिरफ्तारी..
अवैध हथियारों का जखीरा और नगदी भी बरामद....
इनामी बदमाश नूह हरियाणा का है रहने वाला.. ATM उखाड कर ले जाने बाली गैग का सरगना है शाहिद उर्फ आडवानी .दिल्ली ,हरियाणा ,यूपी में आतंक था शाहिद उर्फ आडवाणी का...
हम आपको बता दें कि 6 फरवरी 2019 की रात्रि को छाता कोतवाली क्षेत्र के वैकमेट फैक्ट्री पर लगे आईसीसीआई बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले जाने वाले सरगना शाहिद उर्फ आडवाणी और उसकी अन्य साथियों की मथुरा पुलिस तलाश कर रही थी ..मुखबिर की सूचना मिली कि एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले गैंग का सरगना अपने अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए nh-2 से होकर कहीं जा रहा है ..मुखबिर की सूचना पाकर सीओ छाता ने थाना शेरगढ़ टीम एवं सर्विलांस टीम सहित चार टीम गठित कर दी ..और नई सेमरी पुल के पास चेकिंग चालू कर दी ..और गैंग का सरगना शाहिद वैगनआर गाड़ी से आता दिखाई दिया .और एक ट्रक में उसके अन्य साथी भी आ रहे थे ..पुलिस को देख बदमाशों ने गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया परंतु पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया ..आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 30 हजार रुपये 3 तमंचा 9 कारतूस .एक वैगनआर कार एक ट्रक एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त एक पट्टा बेल्ट एटीएम तोड़ने में एक लोहा साकार एक गैस कटर गैस सिलेंडर एलपीजी और ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया है...
पूछताछ के दौरान गैंग के सरगना शाहिद ने बताया कि हम लोग हरियाणा यूपी में एटीएमओं को उखाड़ ले जाते हैं और हर बार अपनी गैंग में लड़के बदलकर घटनाओं को अंजाम देता हूं शाहिद के ऊपर अलग अलग जिलों में लगभग 59 मुकदमे दर्ज है
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment