मथुरा में पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय युवती को मारी गोली, हायर सेंटर रेफर


         

मथुरा - पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय युवती को मारी गोली .गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर ...कोतवाली इलाके के चोबिया पाढे की घटना ...नामजद 3 लोगो पर लगाया गोली मारने का आरोप.. पीडित परिवार ने पुलिस पर परिवार को परेशान करने का भी लगाया गम्भीर आरोप...
      थाना कोतवाली इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ नामजद लोगों ने गोली मार दी ,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया ,जहां उसका इलाज चल रहा है ,जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी है , कुछ दिन पहले इन्ही लोगो ने घायल युवती के भाई में गोली मारकर घायल कर दिया था । बताया जा रहा है कि उन्ही नामजद लोगों ने युवती के भाई के केस को बापस लेंकर राजीनामा का दवा बनाने के लिए लगातार धमका रहे थे .. इसी लिए आज  युवती के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था .जहां मौका पाकर नामजद लोगों ने भारती को मारपीट करने के बाद  कुछ नामजद लोगों ने गोली मार दी ..युवती के हाथ में गोली लग गई ..जिसका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। फिर ताकि परिवार वालों ने बताया कि उस दिन पूर्व दबंगों ने 2  हजार के लेन-देन को लेकर पीड़िता के छोटे भाई को भी गोली मारी थी .जिसमें उसके पैर में लगी थी .पीड़िता ने उसकी रिपोर्ट थाने ने दर्ज कराई थी .उस रिपोर्ट को वापस लेने का दबंग लगातार दबाव बना रहे हैं .परंतु पीड़ित ने रिपोर्ट वापस लेने से मना कर दिया उसी के चलते आज तीन नामजद दबंगों ने पीड़िता की बहन को गोली मार दी गोली युवती के हाथ में लगी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है...
Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.