हाथरस: लोकसभा प्रत्याशी और इगलास विधान सभा से विधायक राजवीर दिलेर की
शैक्षिक योग्यता को लेकर जिले में सवाल खड़े हो रहे है। लोकसभा प्रत्याशी
ने कबूला की में हाई स्कूल फ़ैल हूँ। हाथरस में बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी
राजवीर दिलेर दो साल में ही हाई स्कूल फेल से इंटरमीडिएड की परीक्षा
में पास हो गये। 2 वर्ष पूर्व दिलेर जब अलीगढ़ की इगलास विधानसभा से
नामांकन किया तब अपनी शैक्षिक योग्यता १० वी फेल बताई गई और भाजपा के टिकट
पर जीत कर विधायक भी बने। लोकसभा हाथरस से नामांकन के दौरान उनकी शैक्षणिक
योग्यता उनके द्वारा इंटरमिडीएड बताई गई है। जबकि इस साल का इंटर का
रिजल्ट अभी तक नहीं आया है।
Post a Comment