मथुरा- OLX के माध्यम से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार...3 लाख रुपए ओर अवैध हथियार किए बरामद...
OLX पर सस्ते दामो मे गाड़ी बेचने के बहाने लोगों को बुलाकर करते थे लूट।पुलिस ने कोसी कलां थाना इलाके से की गिरफ्तारी।
आजकल लोग सोशल साइट्स पर बहुत ज्यादा विश्वास करने लगे हैं. जिसके कारण उनका विश्वास कभी-कभी उन्हें जान माल का खतरा पैदा कर देता है .जी हां एक ऐसा ही गिरोह काफी समय से मथुरा में सक्रिय है जिसे लोग टटलू गिरोह के नाम से जानते हैं। इस टटलू गिरोह की खासियत यह है कि गिरोह में अधिकतर सदस्य युवा ही मिलेंगे ..साथ ही कुछ चुनिंदा गांव टटलू गिरोह के अड्डे बन चुके हैं। यह शातिर पहले ओएलएक्स और अन्य सोशल साइट्स पर सस्ती गाड़ी बेचने का विज्ञापन फोटो सहित डालता है और 10 लाख रुपए की गाड़ी को 1 लाख रु में बेचने का लालच देकर लोगों को अपने इलाके में बुलाता है ..फिर उन्हें हथियारों के बल पर लूट लेता है। टकलू गिरोह के सदस्य अब तक हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं
मथुरा पुलिस ने अपनी स्पेशल स्वाट टीम और कोसी कलां पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गिरोह के दो शातिर अपराधी इमरान निवासी कोसीकला और तस्लीम निवासी नूह मेवात हरियाणा को कोसी कलां थाना इलाके के बठेन गेट से गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए शातिर अपराधियों के कब्जे से 3 लाख रुपए नगद और हथियार बरामद किए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी देहात आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूर्व में की लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है जिनकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।
Post a Comment