थाना गोविंद नगर इलाके की राधे श्याम कॉलोनी में आज सुबह उस समय अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया जब यहां के रहने वाले लियाकत अली घर पर ही टेलर का काम करते हैं .जिनके पड़ोसी उनके घर के सामने हर रोज अपने घर का कूड़ा डाल देते थे ,जिसका आज लियाकत अली के परिवार द्वारा विरोध किया गया तो दबंग बने इनके पड़ोसियों ने अचानक लियाकत अली पर हमला कर दिया ..और लाठी डंडों से लैस होकर लियाकत अली के साथ मारपीट करने लगे .जिसकी तस्वीरों में आप बखूबी देख सकते हैं .लियाकत अली के पड़ोसी किस तरह बेरहमी के साथ ताबड़तोड़ लाठी डंडे और लात घूँसों की बरसात कर रहे हैं इस झगड़े में जहां लियाकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए ..वहीं उनके दोनों बेटे भी इस झगड़े में चोटिल हुए हैं ..घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है ..जहां पर घायलों ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी घर के सामने कूड़ा डाल जाते हैं जिसका हम ने विरोध किया तो आज उन्होंने हम पर हमला कर दिया जिसमेंहम लोगो को काफी गंभीर चोटें भी आई है ..वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।।
घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करने पर युवक को लाठी डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
थाना गोविंद नगर इलाके की राधे श्याम कॉलोनी में आज सुबह उस समय अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया जब यहां के रहने वाले लियाकत अली घर पर ही टेलर का काम करते हैं .जिनके पड़ोसी उनके घर के सामने हर रोज अपने घर का कूड़ा डाल देते थे ,जिसका आज लियाकत अली के परिवार द्वारा विरोध किया गया तो दबंग बने इनके पड़ोसियों ने अचानक लियाकत अली पर हमला कर दिया ..और लाठी डंडों से लैस होकर लियाकत अली के साथ मारपीट करने लगे .जिसकी तस्वीरों में आप बखूबी देख सकते हैं .लियाकत अली के पड़ोसी किस तरह बेरहमी के साथ ताबड़तोड़ लाठी डंडे और लात घूँसों की बरसात कर रहे हैं इस झगड़े में जहां लियाकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए ..वहीं उनके दोनों बेटे भी इस झगड़े में चोटिल हुए हैं ..घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है ..जहां पर घायलों ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी घर के सामने कूड़ा डाल जाते हैं जिसका हम ने विरोध किया तो आज उन्होंने हम पर हमला कर दिया जिसमेंहम लोगो को काफी गंभीर चोटें भी आई है ..वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।।
Post a Comment