हाथरस।
हसायन के श्री हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर कस्बा हसायन के गणमान्य लोगों ने आरपी शर्मा का लखनऊ से वापिस आने पर जोरदार स्वागत किया।
श्री हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा का अलीगढ़ मंडल से मुख्यमंत्री पुरुस्कार के लिए चयन हुआ, जिसमें उन्हें 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में राज्यपाल व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र, 25 हजार रुपये का चैक के साथ सम्मानित किया गया, जिसके चलते शुक्रवार को कस्बा में गणमान्य लोगों के द्वारा उनका सम्मान किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि उनको जो पुरुस्कार मिला है, वह सब विद्यार्थियों की देन है। वहीं पुरुस्कार में मिली धनराशि से वह विद्यार्थियों के लिए एक प्रोजेक्टर खरीदेंगे, जिससे वे आधुनिक पढ़ाई कर सकें।
Post a Comment