हाथरस : हनुमान इंटर कॉलेज हसायन के प्रधानाचार्य रामू प्रसाद शर्मा को बेहतर कार्य के लिए गुरुवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सम्मान से राज्यपाल व सीएम ने नवाजा। प्रधानाचार्य ने जिले का ही नहीं बल्कि पूरे अलीगढ़ मंडल का मान बढ़ाया है। क्योंकि वे मंडल में अकेले ऐसे प्रधानाचार्य हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है।
1993 मे श्री हनुमान इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य का पद संभालने के बाद से हसायन क्षेत्र के भरपूर सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में न केवल अपने पिता के सपने को पूरा किया, बल्कि हसायन क्षेत्र के हजारों गरीब बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया। प्रधानाचार्य ने सरकार की योजनाओं को स्टाफ के सहयोग से जनता तक पहुंचाने के लिए रैलियां नुक्कड़ नाटक आदि का प्रयोग बखूबी किया। ठंड के मौसम में गरीबों में कंबल वितरण भी किया। उन्होंने 2000 में श्री संकट मोचन इण्टर कालेज की स्थापना ग्राम अण्डोली में कराई। गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कार मिलने पर जिले भर के प्रधानाचार्यों ने बधाई दी।
पुरदिलनगर : बाबा प्रभूदयाल माध्यमिक विद्यालय जरेरा में प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हनुमान इण्टर कालेज अंडोली के प्रबंधक रामू प्रसाद शर्मा को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की गई। उन्हें शुभकामनाएं दी गईं तथा शिक्षा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। यहां शशिकांत शर्मा, वीरेश शर्मा, इंद्रपाल पाराशर, कालीचरन शर्मा, देवेंद्र कुमार शर्मा, डा. शैलेंद्र कुमार त्रिवेदी, विनीत कौशिक, भुवनेश भारद्वाज, प्रवीन कुमार कौशिक, राजू शर्मा, श्रीकृष्ण, अशोक कुमार, पप्पू शर्मा आदि थे।
Post a Comment