हाथरस: पालिका ने भूमिगत व अवर जलाशयों की सफाई करानी शुरू कर दी है। पिछले कई वर्षों से सफाई न होने से इन जलाशयों में काफी गंदगी जमा हो गई है। यह कार्य पालिका द्वारा तकनीकी विधि से कराया जा रहा है।
पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने जलाशयों के हो रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गंदगी तो कहीं भी ठीक नहीं है। अवर व भूमिगत जलाशय गंदगी से अटे पड़े हैं। इनकी पिछले कई वर्षों से सफाई नहीं होने से गंदगी इनकी दीवारों से चिपक गई है। पेयजल आपूर्ति के लिए बने यह जलाशय भला कैसे लोगों को शुद्व पानी उपलब्ध करा पायेंगे। उन्होंने सफाई कार्य में जुटी प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारियों को भी हिदायत दी की सफाई कार्य पूरी ईमानदारी से होना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए पालिका प्रति वर्ष इन जलाशयों की सफाई कराया करेगी।
Post a Comment