हसायन में श्री राम सेवा समिति द्वारा गणेश चतुर्थी महोत्सव व नगर फेरी परिक्रमा जगह जगह पर गणेश जी पूजा अर्चना कर आरती उतार कर दाऊ बाबा के मंदिर से मोहल्ला कछियान, मोहल्ला दखल,मोहल्ला बोहरान, मोहल्ला जाटवान से गडौला तिराहा से मैंन बाजार होते हुए मोहल्ला अहिरान से पथवारी माता से गंगा घाट कछिला विसर्जन के लिए रवानगी।।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment