सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनसे चार तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। कोतवाल डी के सिसोदिया ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध लोगों को रोका गया तो वे भागने लगे। पीछा करके पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उन सभी के पास से अवैध असलाह एवं कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम चंद्रपाल पुत्र रामनिवास, बबलू पुत्र रामखिलाड़ी, गोविंद पुत्र रामनिवास निवासीगण गांव उमराव पुर थाना सिकंदराराऊ एवं विजेंद्र पुत्र चंदू निवासी बड़े गांव कोटरा थाना सहावर जिला कासगंज बताए हैं। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
-----------------------------------
हाथरस: शहर में वाहन चोरी करने में मिल रही सफलता के बाद इस गिरोह सदस्यों का दुस्साहस बढ़ गया। मोटी रकम के लिए लूट के क्षेत्र में भी उतर गए। इसी उद्देश्य से आगरा रोड पर मिठाई विक्रेता को गोली मारी थी, मगर लूटपाट में सफलता नहीं मिली। घटना में एक बाइक इन्हीं शातिरों की थी जबकि दूसरी बाइक चोरी की थी। इन्हीं बाइकों की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीन सितंबर की रात हरिओम एन्कलेव, आगरा रोड के रहने वाले योगेश व उनके भाई बालकिशन पर हमला हुआ था। रात को दुकान बंद कर दोनों घर लौट रहे थे। रास्ते में दो बाइक सवार पांच युवकों ने लूट के इरादे से उनका पीछा किया। लूटपाट के प्रयास में बदमाशों से दोनों भाइयों की हाथापाई हुई, जिसमें बदमाशों की फायरिंग में योगेश के हाथ में गोली लगी। शोर सुनकर लोग बचाव में दौड़े थे, जिन्हें देख बदमाश दोनों बाइक छोड़कर भाग गए थे। बरामद एक बाइक बालापट्टी निवासी रिंकू की थी, जो एक दिन पहले ही मुख्य डाकघर के सामने से चोरी हुई थी। दूसरी मोटरसाइकिल बदमाश की ही थी। छानबीन में इलियास पुत्र महबूब निवासी मौलाना आजाद नगर, क्वार्सी (अलीगढ़) के बारे में पता चला। इलियास व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए गए। शहर कोतवाल प्रवेश राणा के अनुसार रविवार की सुबह सूचना मिली कि यह गिरोह नगला भोजा से आरपीएम स्कूल के लिए जाने वाले रास्ते पर मौजूद है। सुबह लगभग सात बजे दबिश देकर पुलिस ने बंबा के बगल वाले रास्ते पर दो युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों में से एक ने अपने नाम इलियास व दूसरे ने नौशाद उर्फ राइटर पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी मौलाना आजाद नगर, क्वार्सी (अलीगढ़) बताए हैं। दोनों के पास से एक-एक तमंचा व कारतूस मिले हैं। इन युवकों ने साथी इमरान उर्फ शाहरुख, जब्बार व सलमान के साथ घटना करना कबूल किया। यह गिरोह शहर से अब तक कई बाइक चोरी कर चुका है। तीनों अलीगढ़ के रहने वाले हैं तथा अब इनकी तलाश की जा रही है। तमंचा कारतूस समेत चार लोग दबोचे गए।
Post a Comment