चोरी के इरादे से घर में घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार


हाथरस: शहर के मोहल्ला मधुगढ़ी में एक युवक देर रात चोरी के इरादे से पड़ोसी के घर में कूद गया। परिवार ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पड़ोसी भी आ गए। युवक की जमकर पिटाई की तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मधुगढ़ी के खिलौने वाली गली के रहने वाले जितेंद्र उर्फ लाला पुत्र राजेंद्र के घर में शनिवार देर रात लगभग 12 बजे युवक घुसा। जितेंद्र के अनुसार युवक कमरे में सामान खंगाल रहा था। इसी दौरान आहट होने पर वे जाग गए। शोर मचाने पर युवक ने चाकू निकाल लिया तथा हमले की धमकी देने लगा। इधर आस-पड़ोस के लोग भी घरों से निकल आए। युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे लोगों ने दबोच लिया। मोहल्ले में चोर आने की खबर आग की तरह फैली। काफी संख्या में लोग जमा हो गए। अफरा-तफरी मची रही। लोगों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। युवक मधुगढ़ी का ही रहने वाला था। उसने अपना नाम अनस बताया। जेब से चार सौ रुपये बरामद हुए, जो कि जितेंद्र के घर से ही चुराए थे। कोतवाली सदर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया।

जितेंद्र ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। अनस को चोरी व चोरी का माल बरामद होने पर जेल भेजा गया। रात भर आरोपित के परिजन मामले में समझौते का प्रयास करते रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.