सासनीः केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य कर दिया है, आधारकार्ड बनवाने के लिए बैंक व सरकारी कार्यालयों में कैंप भी लगवाए जा रहे हैं जहां आधार कार्ड बनवाने के बाद डाक द्वारा आधारकार्ड आवेदक के घर पहुंचता हैं लेकिन पिछले कई माह से आवेदकों के घर तक आधारकार्ड नहीं पहुंचता जबकी आधारकार्ड वाली कंपनी द्वारा प्रत्येक के घर डाक द्वारा पहुंचाया जाता हैं। लेकिन डाक घर के आलाअधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। डाकिया द्वारा आधारकार्ड के आवेदक के घर तक न भेज कर कवाडे की दुकान पर बेच दिया जाता है।
सासनी के सलेमपुर स्थित कबाडी दिनेश की दुकान पर सैंकडों आधारकार्ड मिले हैं। जबकी जिन लोगों के वह आधारकार्ड हैं उनके घर आज तक नहीं पहुंचे।
Post a Comment