सिकंदराराऊ / बाइक सवार दंपति को पीछे से तेज गति से आ रही केंटर ने मारी टक्कर जिसमे युवक की हुई घटना स्थल पर ही मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने आयशर केंटर को लिया अपने कब्जे मे वताया जाता है कि आज राजू पुत्र फूल सिह व कस्तूरी देवी पत्नी राजू व चार बर्षीय मासूम निवासी शीतल बाडा( हसायन) अपनी बाइक पर सवार होकर सिकन्द्राराऊ दवा लेने के लिए आ रहे थे तभी रास्ते मे गांव सूसामई के समीप पीछे से तेज गति से आ रही आयशर केंटर टक्कर मार दी जिससे राजू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और कस्तूरी देवी और चार बर्षीय मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना स्थल पर लोगों की भीड एकत्रित हो गई घटना की सूचना पर मोके पर पुलिस पंहुच गई और म्रतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जंहा से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे हाथरस रेफर कर दिया पुलिस ने आयशर केंटर चालक को गाडी सहित अपने कब्जे मे लिया है /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment