हाथरस।
ब्रजराज हलधारी श्रीदाऊजी महाराज के जन्मोत्सव पर शहर में भक्ति की बयान देखने को मिली। किला परिसर स्थित श्रीदाऊजी महाराज मंदिर व हलवाई खाना स्थित श्रीदाऊजी महाराज स्थित मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई थी।
किला मंदिर स्थित दाऊ बाबा का महाभिषेक हुआ। महाभिषेक में जिला जज, जिलाधिकारी, सीजेएम, पालिकाध्यक्ष आदि ने पूजा-अर्चना की। इसी प्रकार हलवाई खाना स्थित श्रीदाऊजी मंदिर पर भी भक्तों द्वारा अभिषेक किया गया। काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उपस्थित थी।
Post a Comment