सिकंदराराऊ / आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जीटी रोड स्थित यशोदा भवन कैंप कार्यालय पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा एमआई इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जहीरूद्दीन पीरजादा राज कमल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आरके सिंह एवं शिक्षक इंद्रदेव पालीवाल का पटका उड़ा कर एवं फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके भव्य सम्मान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने की तथा संचालन मयंक उपाध्याय माही ने किया।
समाजसेवी रितिक गुप्ता ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ होते हैं। शिक्षक अभिभावकों से भी महान होते है. अभिभावक बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्ज्वल भविष्य बनाते हैं। इसीलिए चाहे हम कितने भी बड़े और सफल हो जाए हमें अपने शिक्षकों को नहीं भूलना चाहिए।
युवा नेता निखिल वर्ती पाठक ने कहा कि शिक्षक हमारी प्रेरणा के स्रोत होते हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. वे हमें जीवन में आने वाली हर एक बाधा का सामना करने के लिए तैयार करते हैं. शिक्षक हमें दुनियाभर के महान शख्सियतों का उदाहरण देकर शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करते हैं।
इस अवसर पर रितिक गुप्ता, निखिल वर्ती पाठक, अंकुश उपाध्याय, संदीप पंडित, विभोर माहेश्वरी, देवांश माहेश्वरी, नागेंद्र पाल बघेल, राजेद्र यादव, अवनेश यादव, वरुण माहेश्वरी, हरी कुमार , मुखिया जी , सम्मद अली, जग्गू पहलवान आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment