सिकंदराराऊ / उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशन पर आज दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा ।बी• आर •सी •सिकन्दरा राऊ पर प्रेरणा ऐप के संबंध में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का सभी शिक्षकों,शिक्षा मित्रों,एवं अनुदेशकों ने नारे बाजी करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया ।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजयवीर सिंह ने सभी शिक्षकों से अपील की कि पाँच सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस मनाया जायेगा इसलिए दोपहर 12 बजे सभी शिक्षक भारी से भारी संख्या में धरना स्थल पर पहुँचे । जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कान्त कौशिक ने सभी शिक्षकों से आहवान किया कि संघटित रहकर प्रेरणा ऐप का विरोध करें। इस मौके पर रविन दीक्षित, बदरुज्जमा खाँ, राधेश्याम , तिलक सिंह,धर्मेन्द्र कुमार त्यागी,अमन सक्सेना,विनोद कुमार,शैलेन्द्र चौहान, यशवीर सिंह, विष्णु कुमार शर्मा,विवेक शर्मा,तनवीर अजहर,अमरीश यादव, महेश संघर्षी, मनोज यादव,बृज राज सिंह,संजीव पुण्डीर,गिरिजा, अमित द्विवेदी, वेद प्रकाश,तेजवीर सिंह, कर्दम सिंह, देवेन्द्र राजपूत, सन्तोष पौरुष, मिथलेश,रजनी, उपस्थित थे।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment