सिकंदराराऊ / उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा किया जा रहे धरना-प्रदर्शन के क्रम मे आज सिकंदराराऊ तहसील परिसर मे भी अपनी लंबित चल रही मांग व विभिन्न मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर वेठकर लेखपाल संघ ने धरना-प्रदर्शन किया जिसके बाद एस डीएम% राम जी मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उलेख्य किया है कि वेतन भत्ता / प्रमोशन / एसीपी पेंशन और तहसीलों मे आधार भूत सुविधा व संसाधन और वर्षो से लंबित पडी मांग को पूरा किया जाये /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment