हाथरस।
हसायन में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव द्वारा सभी उच्च माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों, अध्यापिकाओं व शिक्षामित्रों को सरकार द्वारा संचालित प्रेरणा एप का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर श्री यादव ने बताया कि अब तक लगभग 90 प्रतिशत अध्यापकों ने प्रशिक्षण ले लिया है। सभी अध्यापकों को एनपीआरसी एवं विद्यालय स्तर पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार 4 सितंबर को एप लांच किया जाएगा। इस अवसर पर सभी अध्यापकों की उपस्थिति एवं विद्यार्थियों के साथ एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी। हालांकि पूर्व में अध्यापकों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विरोध भी किया गया था।
Post a Comment