सादाबाद : रविवार रात घर पर सोते समय एक युवक पर पड़ोसी युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर भाई व अन्य गांव के लोग आ गए तो हमलावर भाग गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक हमलावर को उसके घर से दबोच लिया। घायल युवक के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी है।
ग्राम नौगांव निवासी रवेद्र सिंह पुत्र राममूर्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उसका भाई जीतन सिंह (40) आठ सितंबर की रात करीब नौ बजे अपने घर में चारपाई पर सो रहा था, तभी उसके पड़ोसी दोनों भाई हाथों में फरसा व सरिया लेकर आए और षड्यंत्र के तहत उसके सिर पर फरसे से वार कर दिया। इससे उनके भाई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर वह तथा अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए। हंड्रेड डायल को फोन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर एक पड़ोसी को उसके घर से पकड़ लिया। दूसरा मौके से भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल युवक का उपचार भी कराया।
ग्राम नौगांव निवासी रवेद्र सिंह पुत्र राममूर्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उसका भाई जीतन सिंह (40) आठ सितंबर की रात करीब नौ बजे अपने घर में चारपाई पर सो रहा था, तभी उसके पड़ोसी दोनों भाई हाथों में फरसा व सरिया लेकर आए और षड्यंत्र के तहत उसके सिर पर फरसे से वार कर दिया। इससे उनके भाई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर वह तथा अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए। हंड्रेड डायल को फोन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर एक पड़ोसी को उसके घर से पकड़ लिया। दूसरा मौके से भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल युवक का उपचार भी कराया।
Post a Comment