हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने ईओडब्ल्यू कानपुर के इंस्पेक्टर की मदद से रविवार की सुबह 32 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी पूर्व समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को स्थानीय पंत चौराहे से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी की शिकायत के आधार पर सिकंदराराव क्षेत्र के कॉलेजों में 1,52,45000 रुपए की छात्रवृत्ति के गबन के आरोप में 11 दिसंबर 2013 को पूर्व समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह निवासी धोबी घाट थाना मंत्री सहारनपुर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घोटाले की जांच अधिकारी ने की तो मामले की परतें खुलती गई और ₹32 करोड़ रुपये के गबन का मामला निकल कर सामने आया। मामले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी ने कोर्ट से स्टे ले रखा था 31 अगस्त को स्टे समाप्त होते ही रविवार की सुबह डीजी आयुक्त के निर्देश पर एसपी कानपुर के मार्गदर्शन में रविवार की सुबह कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया के स्थानीय चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ईओडब्ल्यू प्रताप दुबे लालता प्रसाद साहू व सिपाही हीरा सिंह टीम में मौजूद रहे। उन्होंने आरोपी को पंत चौराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार करते हुए देखा तो पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।
Post a Comment