सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने एक वर्ष पूर्व बहला फुसला कर ले जाई गई किशोरी को बरामद कर आरोपित युवक को दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुरदिलनगर के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी को एक वर्ष पूर्व अदीब पुत्र नदीम निवासी मोहल्ला दमदमा कस्बा व थाना कायमगंज जिला फरुखाबाद बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इसकी रिपोर्ट कोतवाली में किशोरी के परिजनों ने दर्ज कराई थी। रविवार को पुलिस ने पंत चौराहा से किशोरी को बरामद किया और अदीब को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। किशोरी का मेडिकल कराया और रिपोर्ट के आधार पर मामले को दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की धारा में तरमीम कर आरोपित को जेल भेजा।
Post a Comment