सिकंदराराऊ में शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप के विरोध में विधायक को सौंपा ज्ञापन

सिकंदराराऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लागू हुए प्रेरणा एप का विरोध नहीं रुक रहा है। शिक्षकों की मांग है कि एप लागू करने से पहले शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए तथा सभी विभागों के कर्मचारियों पर लागू किया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता विजयवीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों ने विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्या को उच्च स्तर पर रखकर निराकरण कराया जाएगा। सरकार शिक्षकों के सम्मान को बरकरार रखेगी।
ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत कौशिक, रविन दीक्षित, बदर उज्जमा खां, तिलक सिंह, राधेश्याम, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, अमन सक्सेना, यशवीर पुंढीर, संजीव पुंढीर, कुलदीप तिवारी, शैलेंद्र चौहान, विष्णु शर्मा, मनोज यादव, कैलाश चंद्र , मनोज पुंढीर, ब्रजराज सिंह, कर्दम सिंह, मधु शर्मा, संतोष पौरुष, मोहसिन अली, तनवीर अजहर मौजूद रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.