हाथरसः राज्य सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में टीचरों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरणा ऐप को इस शिक्षक दिवस पर लॉन्च करने का मन बनाया है। इस ऐप के जरिए टीचरों को दिन में तीन बार स्कूल से अपनी सेल्फी अपलोड करनी होंगी। जिससे शिक्षक समय से स्कूल आएंगे और बच्चों को पढाएंगे। इसी एप्प के प्रशिक्षण हेतु हसायन के परिषदीय विद्यालयों सभी शिक्षकों को प्रेरणा एप्प की ट्रेनिंग होनी थी लेकिन सभी अध्यापकों व शिक्षामित्रों ने इस ट्रेनिंग का पूर्ण वहिष्कार किया है।
सोमवार को हसायन के भूदेवी महाविद्यालय में होने वाली ट्रेनिंग का शिक्षकों ने पूर्ण रूप से वहिष्कार किया और कहा कि सरकार जब प्रेरणा एप से उपस्थित दर्ज करा रही है तो उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाय, मूल निवास से 10 किलोमीटर में तैनाती की जाय।
Post a Comment