नगर में भगवान श्री गणेश महोत्सव की रही धूम
हाथरस: सोमवार को भगवान श्री गणेश की चतुर्थी होने पर नगर क्षेत्र में गणेश महोत्सव की धूम रही। नगर क्षेत्र के अधिकांश घरों में लोगों द्वारा बाजार से मिटटी के बने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को अपने घरों में धूमधाम से विराजमान किया। जहां लोगों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वही दूसरी ओर श्री राम सेवा समिति द्वारा द्वितीय महोत्सव सोमवार को श्री दाऊ जी महाराज मंदिर हसायन मनाया गया। कार्यक्रम में पर मयूर नृत्य, फूलों की होली,भजन संध्या, भजन कीर्तन, श्री बलदेव छठ, झांकियों के साथ शिव विवाह आदि हुआ। आगामी 8 सितंबर को कछला घाट पर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन होगा।
रिपोर्ट यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment