हाथरसः मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण स्थित मुख्य रिशीवर कैंप में मंगलवार को हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल एडवोकेट ने सभी आगुंतकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डा. राजेश कुमार, पं. नरेंद्र शर्मा नरेंद्र, डा. अरविंद चैधरी, डा. रमाशंकर पाण्डेय, डा. जयसिंह आर्य आदि, राजकुमार भरत, हरीश बेताव, रोहित राकेश, कुमरपाल भंवर आदि मौजूद रहे।
Post a Comment