*रोटरी क्लब सासनी द्वारा मुहर्रम के दिन सासनी नगर में निकाले गए ताज़िये के जुलूस में मिनिरल वाटर के 2000 पाउचओं का वितरण किया गया* जिसमें उत्तम वार्ष्णेय कार्यक्रम संयोजक रहे, यह जानकारी सचिव विकास सिंह ने दी। क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़या ने बताया कि सासनी नगर हमेशा से ही सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हैं। जुलूस के पदाधिकारियों ने रोटरी क्लब सासनी के मौजूद रोटेरीयंस का गले लगाकर आभार व्यक्त किया। विपुल लुहाड़या, विकास सिंह, पुनीत अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, विमल वार्ष्णेय, आदी लोग मौजूद रहे।
Post a Comment