September 2019


सिकंदराराऊ /बड़ी धूमधाम से विभिन्न मार्ग से होकर निकाली गई राम वरात  जै जै राम के  नारे से गूंज उठा कस्बा   नोरंगा बाद पश्चिमी मे स्थिति  ओम बाबा मंदिर से राम बरात निकाली गई जिसका शुभारंभ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा और मुकेश चोहान भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूप का तिलक बंधन कर किया वहीं  नगर को रंग विरंगी लाइट से  दुल्हन की तरह से सजाया गया था राम वरात को  देखने वालों का जन सेलाव उमड रहा था  जिसमे दर्जनो झांकीयां थी राम वरात मे जगह जगह पर भक्तों ने पुष्प वर्षा की राम वरात मे हजारों भक्तो की भारी भीड एकत्रित थी अपनी अपनी छतों से राम बरात देख रहे थे लोग   और बेंड वाजों और डीजे  की धुन पर लोग जै जै राम के नारे लगाकर थिरक रहे थे जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए थाना प्रभारी डीके सिसोदिया और क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सहित पुलिस फोर्स तैनात था।


सहपऊ:- कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रामप्रकाश राघव के सेवानिवृत्त होने पर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह के साथ पुलिस अधिकारी ,कर्मचारियो व क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के तहत पुलिस टीम के द्वारा फूलमाला पहनाकर, शॉल उढ़ाकर, रामचरित मानस व प्रतीक चिन्ह आदि भेंटकर सम्मानित किया तथा प्रभारी निरीक्षक सादाबाद कोतवाली जगदीश चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि उपरोक्त उपनिरीक्षक की कई तैनाती मेरे साथ रही उन्होने अपने कार्य को सच्ची ईमानदारी व कर्तव्य परायण के साथ बखूबी अंजाम दिया। जनता व स्टाफ के साथ हमेशा सरल व मृदभाषी व्यवहार रखा।में उनके आगामी भविष्य के स्वस्थ्य व कुशल जीवन की ईश्वर से कामना करता हूँ। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रघुराज सिंह राघव, जितेन्द्र सिंह, डिप्टी सिंह,शिशुपाल यादव,हैड कांस्टेबिल गिरेन्द्र सिंह, रामवीर सिंह,सत्यपाल सिंह, राजेश यादव, अजब सिंह,महिला आरक्षी कु. कामिनी,कुसुमलता व क्षेत्रीय जनता के अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।
रजत उपाध्याय सहपऊ।


            
15 अगस्त पर पौधारोपण अभियान के तहत मंगाए गए सैंकडों की संख्या में पौधे सिकंद्राराऊ सीएचसी के एक बंद कमरे से हुए बरामद, वीडियो बनते ही पौधों को लेकर भागने लगे स्वास्थ्यकर्मी
हाथरसः सिकंद्राराऊ सीएचसी में उस समय हंडकंप का मच गया जब सीएचसी के एक बंद कमरे में सैंकडों की संख्या में मृत पौधे बरामद हुए। पूरे कमरे की वीडियो बनने के बाद सीएचसी के स्टाफ में हडकंप सा मच गया। वहां मौजूद चिकित्सा कर्मी पौधों को लेकर भागने लगे। इस पूरे मामले की वीडियो कैमरा मैन द्वारा बना ली गई। जब सीएचसी प्रभारी विवेक यादव से पूछा गया कि इतनी संख्या में मृत पौधे यहां बंद कमरे में क्यों रखे हैं इन्हें समय से रोपित क्यों नहीं किया गया तो चिकित्सक कतराते रहे। कोई भी संतोष जनक जबाव नहीं दिया।
    आपको बता दें कि विगत 15 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदेश भर में 11 करोड पौधे लगाने की लक्ष्य दिया गया था। हर सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय परिसर में पौधे रोपित करने हैं। इसीके चलते सिकंद्राराऊ सीएचसी में सैंकडों पौधे विभागीय खर्चे पर मंगाए गए लेकिन उन्हें रोपित नहीं किया गया। क्या कारण रहा कि पौधों को मरने के लिए सीएचसी परिसर स्थित एक कमरे में बंद कर दिया गया। ऐसा लगता है कि चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भाजपा सरकार को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व बन विभाग के अधिकारियों द्वारा इन मृत पौधों के जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
-------

सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड के दौरान तीन ईनामी  अपराधीयों को मय तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिकंदराराऊ / एसपी हाथरस और सिकंदराराऊ क्षेत्राधिकारी डा0 राजीव कुमार के नेतृत्व मे अपराधीयों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदीया ने मय पुलिस फोर्स के  गत रात्रि के समय पुरदिल नगर नहर पुल के समीप बनी खनडर कोठरी से मुठभेड के दौरान तीन गोकशी करने वाले ईनामी  अपराधीयों को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा आज प्रभारी डीके सिसोदीया ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया आपको बता दे कि गत रात्रि थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने मुखबिर की सूचना पर मय हमराही के साथ गत रात्रि  11:45 वजै मुखबिर की सूचना पर पुरदिल नगर नहर के पास जेसे ही पुलिस पंहुची तो ये तीनो ईनामी अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर  भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड के दौरान आखिर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया    पुलिस पूछताछ मे तीनो अभियुकतों ने अपने नाम / अजमेरी कुरेशी पुत्र युसूफ निवासी नोरंगा बाद पश्चिमी थाना सिकंदराराऊ / बंटी पुत्र बावू उर्फ भूरा निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला सोरों गेट / शाहरुख पुत्र जलाल उर्फ निजामुददीन निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला सोरों गेट वताया है पुलिस ने तीनो अपराधीयो के पास से तीन देशी नाजायज  तमंचा  315 वोर के एक खोखा कारतूस और पांच जिंदा कारतूस  बरामद किए गए पुलिस के अनुसार वताया गया कि पकडे गये तीनों अभियुक्तों पर   3/5/8 गोकशी निवारण अधिनियम एवं 2/3 गैंगस्टर और 379 व  अन्य विभिन्न मामलो मे सिकंदराराऊ कोतवाली से  बांछित थे पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आज तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया जिनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रमुख रूप से थाना प्रभारी डीके सिसोदीया / एस आई धनेदर शर्मा / कांस्टेबल प्रेम नाथ / अरविंद कुमार / विजय वहादुर / कोशलेनदर आदि पुलिस टीम

नगर पंचायत मैंडू हुआ ओडीएफ घोषित, एसडीएम ने बांटे प्रमाण पत्र

मेंडूः कस्बा मैन्डू के पुरानी सब्जी मंडी मे श्री रामलीला का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। श्रीराम लीला का शुभारंभ एसडीएम सदर नितीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा एसडीएम नितीश कुमार का फूल माला व पगडी पहनकर जोशीला स्वागत किया।
   वहीं दूसरी ओर नगरपंचायत मेंडू स्वच्छता अभियान मे ओडीएफ घोषित होने पर एसडीएम ने चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व सभासदों को ओडीएफ प्रमाणपत्र भी दिया है। इस अवसर पर गणेश चन्द्र वशिष्ठ, सत्यप्रकाश शर्मा, रामलीला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य, नत्थीलाल पाराशर, प्रशांत शर्मा, बुलाकीराम, कमल गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।
----








           

मैंडू में श्रीराम लीला का एसडीएम सदर नीतीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने किया शुभारंभ

मेंडूः कस्बा मैन्डू के पुरानी सब्जी मंडी मे श्री रामलीला का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। श्रीराम लीला का शुभारंभ एसडीएम सदर नितीश कुमार व चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा एसडीएम नितीश कुमार का फूल माला व पगडी पहनकर जोशीला स्वागत किया।
   वहीं दूसरी ओर नगरपंचायत मेंडू स्वच्छता अभियान मे ओडीएफ घोषित होने पर एसडीएम ने चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व सभासदों को ओडीएफ प्रमाणपत्र भी दिया है। इस अवसर पर गणेश चन्द्र वशिष्ठ, सत्यप्रकाश शर्मा, रामलीला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आर्य, नत्थीलाल पाराशर, प्रशांत शर्मा, बुलाकीराम, कमल गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे।


            
सासनी के गाँव समामई रूहल में ग्रामीणों की लिखित शिकायत थी कि लोगों ने खाद के गड्ढों पर वर्सो से कब्जा कर लिया है उसको लेकर तहसील प्रसासन ने आज  खाद के गड्डों की जगह को खाली कराया  बाजरे की खड़ी फसल ट्रैक्टर हैरो से जोतकर कब्जा मुक्त कराया नायब तहसीलदार आर के चन्द्रा कानूनगो धबल सिंह लेखपाल सीमा राठौर कोतवाली पुलिस ओर काफी ग्रामीण मौजूद थे।


            
सिकंद्राराऊ मार्ग का नाम ठाकुर मलखान सिंह की स्मृति में स्वतंत्रा सेनानी मार्ग रखा गया, पालिका अध्यक्ष ने किया लोकापर्ण
- ठाकुर समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष व विधायक का किया चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत
- शहर के समाजसेवी, शुभचिंतक व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाने प्रमुख मार्ग- आशीष शर्मा
हाथरसः रविवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी स्व ठाकर मलखान जोकि अलीगढ केसरी के नाम से जाने जाते थे। उनकी की स्मृति में बिजली कॉटन मिल चैराहा का नाम स्वतंत्रता सैनानी चैक व सिकन्द्राराऊ मार्ग का नाम स्वतंत्रता सैनानी मार्ग के नाम पर रखा गया। मार्ग का लोकार्पण पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि स्व. ठाकुर मलखान सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने आजादी की लडाई में बढ चढकर भाग लिया। ठाकुर समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व सदर विधायक हरिशंकर माहौर का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष मोहन पंडित, रमेश राजपूत, अजर निडर, श्रीमती अखिलेश गुप्ता, पालिका परिषद के सभासद विशाल दीक्षित, अशोक शर्मा, वीरेन्द्र। श्रीमती उमेश कमारी ब एवं डा0 रवेन्द्र सिंह के साथ डमबर सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सत्यपाल सिंह मदनावत, सूर्यकान्त सिंह, समाज सेवी, तेजप्रकाश सिंह राना, सत्यपाल-सिंह, पंकज ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

कचोरा से गायब हुए नाबालिग छात्र को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सकुशल वरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द 

सिकंदराराऊ /एक दिन पहले घर से कचोरा भागवत सुनने की कहकर घर से निकला नाबालिग किशोर कचोरा से संदिग्ध परिस्थिति मे गायब हो गया था जिसके बाद परिजनो ने मामले की तहरीर देकर कोतवाली पुलिस को अबगत कराया था जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने  तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मोबाइल फोन के न0 सर्विलांस पर लगा दिया जिसके बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई और मोबाइल नंबर की मिली लोकेशन के जरिए थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने मय पुलिस फोर्स के साथ मथुरा स्टेशन से गायब हुए नाबालिग राहुल पुत्र दान साहय निवासी सुमेर पुर (कचोरा)   को सकुशल वरामद किया है जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के परिजनो को सूचना देकर थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने वरामद किये गये छात्र को परिजनो के सुपुर्द कर दिया जिसके छात्र के परिजनो ने थाना प्रभारी की मेहनत  काफी प्रशंसा की

नव दुर्गा शुरू होते ही मां के भक्तों ने देवी मां  मनिंदरों पर  भक्तों जल अभिषेक कर की पूजा अर्चना  


सिकंदराराऊ /प्यारा सजा है तेरा दुवार भवानी  आज से शुरू हुए पहले नव दुर्गा पर कस्बा और शहर के मनिंदरों पर भक्तों की अछछी खासी भीड  शुवह से ही देखी गई  देवी मां के  भक्तों ने दुर्गा पूजा अर्चना की और उपवास रखा देवी मां के मंदिर मे जाकर देवी मां पर जल अभिषेक ईकर मां से अपने जीवन की खुशहाली की मिन्नत मांगी और मां के भक्तों ने अपने अपने  घर भी  दुर्गा मां की पूजा अर्चना की गई

पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी  वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा


सिकंदराराऊ / मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी वृद्ध को पुलिस ने  24 घन्टे मे गिरफ्तार कर जेल भेजा आपको वता दें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे पांच वर्षीय मासूम  के साथ एक वृद्ध ने मासूम  को वहला फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा जब मासूम  के चिल्लाने की लगी तभी अपने आप को घिरता देख जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था मामले की रिपोर्ट मासूम  के पिता ने कोतवाली मे आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही पुलिस ने तत्काल मुखबिर की सूचना आरोपी वृद्ध को गांव के पास से आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है


        हाथरस के हसायन में श्री राम युवा क्लब के सौजन्य से नगर  में निकली मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बारात पूरे नगर में इत्र, गुलाब जल, व फूलों की वर्षा और बैंड बाजे की मीठी मीठी धुनों  के साथ निकली भगवान की बारात। दाऊ जी बाबा के मंदिर से राधा कृष्ना पंडित जी ने आरती  उतार कर किया सुभारम्भ सभी मार्गों पर पूजा अर्चना कर  धुम धाम से निकली गयी बारात पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


            

सुखवीर पहलवान व सतीश पहलवान के बीच हुआ कुश्ती का मुकाबला बरावरी पर छूटा

हसायनः हसायन में चल रहे मेला जल बिहार के साथ मोहल्ला किला खेड़ा की हनुमान बगीची कुश्ती दंगल के दूसरे दिन पहलवानों का जलवा रहा। पहलवान सुखवीर निवासी परसारा  और सतीश निवासी भुर्राक के मध्य कुस्ती बराबर रही। होशियार पहलवान निवासी टूंडला व राजेश निवासी गांव सेमरा के मध्य कुस्ती बराबर रही। पहलवानों को आयोजकों द्वारा 2100 रूपये एक जग, एक बाल्टी भेंट की गई। इसी प्रकार दंगल अभी 28, 29, 30 तक चलेगा।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)

डीपीएस स्कूल में हुई परिवहन समिति की बैठक

हाथरस 28 सितम्बरः शासन के निर्देशानुसार दिल्ली पब्लिक सकल में विद्यालय परिवहन समिति की एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चककु, मनीष महरोत्रा, एस्टेट, आफिसर, दिलीप सिंह राना, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, योगेश कुमार त्यागी नायब तहसीलदार , गोपाल सिंघल और आशीष मंगल (अभिभावक), प्रतिनिधि अजय कुमार थाना प्रभारी मुरसान, प्रतिनिधि डॉ मुकेश कुमार(डी.आई.ओ.एस, प्रतिनिधि बहादुर और अमित कुमार ट्रांसपोटर आदि बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में सुरक्षा संबंधी नियमों के सुझाव दिए गए, विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जाए और वाहन चालकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें कि उनकी प्राथमिकता स्कूल परिवहन से यात्रा करने वाले छात्रों को उचित देखभाल और मार्गदर्शन के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचाए, चूंकि सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।
----













            

हसायन सीएचसी पर हुआ हंगामा, मरीजों व उनके परिजनों ने प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

हाथरस। कस्बा हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्री करीब 11 बजे हंगामा खडा हो गया। स्वास्थ्य केंद्र के महिला अस्पताल में डिलीबरी कराने आई महिलाओं व उनके परिजनों ने सीएचसी प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का अरोप लगाते हुए कहा कि रात्री में चिकित्सक शराब पीकर आए और जच्चा के साथ बैठे परिजनों को वहां से भगाने लगे जिसका विरोध वहां स्टाफ नर्श ने भी किया। उक्त मामले की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी की है। वहीं दूसरी ओर सीएचसी प्रभारी चिकित्सक ने सभी आरोपों को नकारते हुए बताया कि रात्री में मरीज के साथ रूकने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी और मरीजों को समय से खाना भी नहीं दिया गया था इसलिए स्टाफ नर्शों को हिदायत दी थी और मरीजों के साथ आए परिजनों को बाहर बैठने के लिए कहा था। फिलहाल मामला शांत है।
रिपोर्ट-  यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


अलीगढ में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आरपी शर्मा को किया गया सम्मानित 

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का मंडल स्तरीय सम्मेलन अलीगढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार मलिक जेडी अलीगढ़ मण्डल व ब्रजेश कुमार शर्मा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने संयुक्त रूप से आर पी शर्मा  प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कॉलेज हसायन को सम्मनित किया गया।

भाजपा के पूर्व विधायक देवकीनंदन कोरी का हुआ निधन

हाथरसः सासनी के पूर्व विधायक रहे देवकीनंदन कोरी का कल देर रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया है। यह खबर पता लगते ही उनके शुभचिंतकों व भाजपा के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड गई सभी उनके अलीगढ सासनी गेट स्थित निवास पर पहुंचने लगे। कुछ वर्षों पहले हुए विधानसभा के परिसीमन से पहले हाथरस जनपद में 4 विधानसभा हुआ करती थीं। उनमें से एक सासनी विधानसभा भी थी। भाजपा से मिली टिकट पर देवकीनंदन कोरी विधायक बने थे।



            

प्राथमिक विद्यालय मे छात्रो को किये गये बैग वितरण

सिकंदराराऊः आज कोतवाली क्षेत्र के गांव वरतर खास मे स्थिति प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र विमल ने अपने समस्त स्टाफ सहित स्कूलके छात्र छात्रोऔ को स्कूल बैग वितरण किये जिससे स्कूल के  बच्चों के चेहरे खिल उठे थे  इस दौरान प्रमुख रूप से टीचर सुनीता चैहान, अमित यादव, हजरत सिद्दीकी फौजी आदि उपस्थित थे।

कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों पर अभद्रता करने पर दूसरे दिन भी  हड़ताल पर रहे लेखपाल

सिकंदराराऊः जनपद कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों पर जानलेवा हमला करने व महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार उओ देख कर लेखपालों ने अनिश्चत कालीन धरना शुरू कर दिया. जिसके बाद लेखपालों ने दोषी अधिवक्ताओं को तत्काल गिरफ्तार कर उनके लाइसेंस निरस्त किए जाने व इच्छुक धारी लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस सीधे जारी किए जाने की मांग पर अड़ गए।
        जिसके बाद उन्होंने बताया कि लेखपालों पर की गई फर्जी एफआईआर को एक्स्पंज अथवा निरस्त कराए जाने तथा जिलाधिकारी कन्नौज का तत्काल स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कन्नौज में हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई। साथ ही साथ तहसील में कार्यरत समस्त राजस्व निरीक्षक धरना-प्रदर्शन मे मौजूद तहसील अध्यक्ष नेम सिंह, मंत्री सौरभ यादव, आदित्य पुण्ढीर, विनय सेंगर,  निजामुददीन,  श्याम विहारी, स्वदेश, शिव कुमार, विजेंद्र सिंह,  ब्रजेश कुमार, शिव मोहन श्रीवास्तव, होडिल सिंह, रामवीर, मुकेश चन्द्र, हेमन्त वर्मा, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।


बारिश मे गिरा मकान हजारों का हुआ नुकसान

सिकंदराराऊः कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड पर स्थित गांव मे  झमाझम हो रही बारिश से भरभराकर गिरा मकान जिससे हजारों का हुआ नुकसान राघवेंद्र कुमार उपाध्याय पुत्र  ओम प्रकाश उपाध्याय  ग्राम अमृतपुर का मकान बारिश मे गिर गया गलीमत रही जिस समय मकान गिरा था उस समय मकान के अन्दर कोई नही था मकान मे रखे  दो पंखे एक बेड ड्रेसिंग टेबल अलमारी चार कुर्सी टीवी का नुकसान हुआ है मकान स्वामी   मजदूर हैं एक बच्चे के हल्की सी चोट आई  है।

भागवत सुनने गया नाबालिग हुआ  लापता


सिकंदराराऊः कोतवाली क्षेत्र के गांव सुमेर पुर से वीते कल एक 13 वर्षीय नाबालिग हुआ लापता परिजनो ने मामले की तहरीर दी पुलिस को वताया जाता है कि राहुल उर्फ ग्रीस कुमार उम्र  13 वर्षीय  पुत्र दान साहय निवासी सुमेर पुर अपने घर से वीते कल दोपहर के समय कचोरा में भागवत सुनने की कहकर घर से निकला था जोकि शाम तक घर नही पंहुचा किशोर के पिता का कहना है कि  आज मेरे फोन पर किसी का फोन आया जिससे मेरे बच्चे की आवाज सुनाई दी उसके बाद दुवारा फोन मिलाया तो फोन बंद आ रहा है परिजनो ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है फिलहाल पुलिस ने मोबाइल न0 कोसर्विलेंस पर लगा दिया और जांच शुरू कर दी है।


           

रोटरी क्लब द्वारा बालाजी गेस्ट हाउस में सजाई गई जनकपुरी, क्लब द्वारा माता सीता का किया गया कन्यादान

सासनीः रोटरी क्लब सासनी द्वारा बालाजी गेस्ट हाउस में जनकपुरी सजाई गई। जिसमें भगवान राम का मय बरात के स्वागत किया गया। रोटरी क्लब द्वारा दशरथ पुत्र प्रभु श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुधन के साथ महाराज जनक जी की पुत्री सीता माता  के साथ जनकपुरी में स्वयंबर रचाया गया। रोटरी क्लब द्वारा कन्यादान व अयोध्या से आये राजा महाराजाओ की अगुआई व भोजन पानी की व्यवस्था वड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। इसके बाद मोहल्ला पथवारी, बजरिया, अयोध्या चैक होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड पर समापन किया गया श्री रामबरात का उद्घाटन मंगल कश्यप, विजय सक्सेना, ने विधिविधान से पूजा अर्चना व भगवान श्रीगम की आरती उतारकर ब फीता काटकर किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएचओ पहलवान सिंह मय हमराह मौजूद थे।


            

सासनी में धूमधाम के साथ निकाली गई रामबरात

सासनीः श्री रामलीला महोत्सव के दौरान भगवान श्री राम ने धनुष तोड़ा इसके बाद परशुराम-लक्ष्मण में रोचक संवाद ने जनता का रोमांचित किया। गुरुवार को धूमधाम से कस्बे में रामबरात निकाली गई।  श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ राजा दशरथ के स्वरूपों को कस्बे में घोड़ों पर सवार करके बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।   रामलीला मंचन के दौरान जनक की प्रतिज्ञा के अनुसार शिवजी के धनुष तोड़ने के बाद गुरुवार को श्री रामलीला मैदान से रामबरात का आयोजन किया गया। बैँँडबाजों की मधुर धुन व सुन्दर झांकियों के साथ धूमधाम से रामबरात रामलीला मैदान से शुरू होकर मोहल्ला  बष्णुपुरी, आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग, बच्चा पार्क, शही दपार्क, बस स्टैंड, कमला बाजार, आदि जगहों से गुजारी गई।
इसी क्रम में रोटरी क्लब सासनी द्वारा बालाजी गेस्ट हाउस में जनकपुरी सजाई गई। जिसमें भगवान राम का मय बरात के स्वागत किया गया। रोटरी क्लब द्वारा दशरथ पुत्र प्रभु श्रीराम लक्ष्मण भरत शत्रुधन के साथ महाराज जनक जी की पुत्री सीता माता  के साथ जनकपुरी में स्वयंबर रचाया गया। रोटरी क्लब द्वारा कन्यादान व अयोध्या से आये राजा महाराजाओ की अगुआई व भोजन पानी की व्यवस्था वड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। इसके बाद मोहल्ला पथवारी, बजरिया, अयोध्या चैक होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड पर समापन किया गया श्री रामबरात का उद्घाटन मंगल कश्यप, विजय सक्सेना, ने विधिविधान से पूजा अर्चना व भगवान श्रीगम की आरती उतारकर ब फीता काटकर किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसएचओ पहलवान सिंह मय हमराह मौजूद थे।


            

चिकित्सा विभाग की टीम ने हसायन में चल रहे अनरजिस्टर्ड अस्पताल व झोलाछाप डाक्टरों के यहां मारा छापा, थमाए नोटिस

हाथरसः कोतवाली सिकंद्राराऊ के कस्बा हसायन में उस समय भगदड मच गई जब चिकित्सा विभाग की टीम ने झोला छाप डाक्टर व अनरजिस्र्टड चिकित्सालयों पर छापा मार कार्यवाही की। कस्बे के शिवशक्ति हास्पिटल में तो छापा मारा ही साथ ही वहां मौजूद डाक्टरों को एक नोटिस भी दिया जिसमें लिखा था कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अवमानना याचिका संख्या-820/2002 राजेश कूमार श्रीवास्तव बनाम एपी वर्मा व अन्य में निर्गत आदेश दिनाँक 28.0.2004 एंव शासनादेश संख्या-8/5-6-2004 डब्लू-5/02 चिकित्सा अनुभाग-6 दिनाँक 03.02.2004 के अनुपालन में अन्क्वालीफाइड, अनरजिस्टर्ड, अप्राधिकृत एंव अप्रशिक्षित चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के क्रम में अधोहस्ताक्षरी की क्षेत्रीय भ्रमण निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनता द्वारा आपके विरूद्व की गयी फर्जी तरीकों से चिकित्सा कार्य करने की शिकायत की जाँच कार्यवाही के अन्तंगत आपको सूचित किया जाता है कि अपना राज्य चिकित्सा परिषद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पंजीकरण चिकित्सीय शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोप्रति दिनाँक 3०.09.2019 तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय में उपलब्ध करायें। अन्यथा आपको झोलाछाप चिकित्सक की श्रेणी में रखते हुये आपके विरूद्व सम्बन्धित थाने में एफ,आई.आर, दर्ज करा दी जायेगी।
    उक्त कार्यावाही को देखते ही अन्य झोलाछाप डाक्टर भी दुकानों को बंद कर चलते बने।
---------


           

मेला जलबिहार में गुरूवार को हुआ विशाल कुस्ती दंगल

हसायनः हसायन के मोहल्ला किला खेड़ा में चल रहे मेला जल बिहार में हनुमान बगीची में हुआ कुस्ती दंगल का आयोजन। कुस्ती दंगल का आज पहला दिन ऐतिहासिक बहुत ही पुराने मेले में दंगल का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्र प्रकाश माहौर द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)

स्मार्ट सिटी सम्मेलन से वापस आने के बाद चेयरमैन आशीष शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत, आशीष शर्मा ने कहा हाथरस को स्मार्ट सिटी बनाने का हर संभव करूंगा प्रयास

हाथरसः स्मार्ट सिटी सम्मेलन जो कि 24 सितम्बर से 25 सितम्बर तक बंगलुरू में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को विशेष आमंत्रण मिला। कार्यक्रम से वापिस आने पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में अभी कोई भी शहर पूरे विश्व में स्मार्ट सिटी में नहीं आता है, स्मार्ट सिटी हेतु बनाये गये मानकों को पूरा किये जाने हेतु लगातार सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। छोटे शहरों में नगर पालिकाध्यक्ष द्वारा कराये जा रहे सफाई कार्यो, पेयजल वितरण कार्यों, एवं पर्यावरण की सुरक्षा के इृष्टिगत ग्रीन बेल्ट विकसित किये जाने सम्बंधी सरहानीय कार्य के इष्टिगत ही पालिकाध्यक्ष के रूप में मुझे प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। स्मार्ट सिटी सम्मिट में पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया गया, तथा यह भी कहा गया कि हमारा शहर स्मार्ट सिटी न होते हुये भी स्मार्ट तरीके से विकास का कार्य कर रहा है। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि सम्मिट में कूडा प्रबंधन सडक निर्माण, पेयजल, भवन निर्माण हेतु आधुनिक तरीके से कार्य कराये जाने के सम्बंध में अवगत कराया गया। सम्मिट के समापन पर पालिका अध्यक्ष को उनके अच्छे कार्यो हेतु सम्मानित भी किया गया। पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद को सम्मान समस्त जनता एवं पालिका परिषद के कर्मचारियों के समपर्ण एवं सहयोग के कारण ही प्राप्त हुआ हैं। यह सम्मान नगर हाथरस की जनता को ही समर्पित हैं। जनता के प्रेम व सहयोग से ही मैं श्नगर के विकास के लिये दिन रात प्रयासरत रहता हूँ और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि नगर हाथरस के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ंगा।


वार ऐसोशिऐसन के अधिवक्ताओ ने उपजिलाधिकारी को राज्य पाल के नाम सोंपा ज्ञापन

सिकंदराराऊः आज दि0 वार ऐसोशिऐसन के दर्जनो  अधिवक्ताओ  ने उपजिलाधिकारी को राज्य पाल के नाम से सौंपा ज्ञापन जिसमे वार ऐसोशिऐसन के अधिवक्ताओ का कहना है कि कन्नौज तहसील मे अधिवक्ताओ पर की गई एफआईआर की घोर निंदा करते हुए प्रशासन से एफआईआर निरस्त करने की मांग की  और लेखपाल संघ के धरना-प्रदर्शन को अवैध वताते हुए राजस्व विभाग मे फेले भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए।

कन्नौज तहसील मे अधिवक्ताओ ने लेखपालों के साथ किये गये  हमले को लेकर सि0  लेखपाल संघ ने  किया धरना-प्रदर्शन    

सिकंद्राराऊः आज तहसील कार्यालय पर लेखपाल संघ ने किया धरना-प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन वीते समय  पहले कन्नौज तहसील मे  अधिवक्ताओ ने लेखपालों के साथ की गई मारपीट  को लेकर  लेखपाल संघ ने आज   सिकंदराराऊ  तहसील  परिसर पर विरोध कर प्रदर्शन किया  आज लेखपाल संघ ने कन्नौज तहसील मे  अधिवक्ताओ पर कडी से कडी  कारवाई करने की मांग करते हुए  विरोध प्रदर्शन किया जिसमे  लेखपालों ने उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा धरना प्रदर्शन मे   तहसील के समस्त लेखपाल उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष नेम सिंह, मंत्री सौरभ यादव, आदित्य पुण्ढीर, विनय सेंगर, निजामुददीन, श्याम बिहारी लाल, स्वदेश कुमार, शिव कुमार शर्मा, विजेन्द्र सिंह, ब्रजेश कुमार, शिवमोहन श्रीवास्तव, होडिल सिंह, रामवीर सिंह, मुकेश चन्द्र, हेमन्त वर्मा, नवनीत भारद्वाज, प्रेमशंकर यादव, लखपति सिंह, यज्ञेश रावत, नीलम गौतम, गुन्जन उपाध्याय, मनेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहें।



सासनी कोतवाली ने आज विभिन्न धाराओं में पकड़ कर भेजा जेल 16 9 2019 को अनिल कुमार शर्मा पुत्र कालीचरण ने निवासी गारवगड़ी सासनी ने हुई घटना की रिपोर्ट 376 में  दर्ज कराई थी जिसमे एस एच ओ पहलवान सिंह यादव हमराही दिनेश चंद्र कयामुद्दीन के मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन पुत्र पप्पू सिंह को ए बी जी हॉस्पिटल के पास धर दबोचा।
 --सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट

सासनी कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी की सडक दुर्घटना में हुई मौत

सासनीः कोतवाली में तैनात एसआई निधीकांत कल दोपहर एक मामले में विवेचना करने सासनी से गुलावठी बुलंदशहर गए थे, जिनकी सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है।


           

सादाबाद के विसाबर में चोरों ने एसबीआई बैंक की दीवार काटी

सादाबादः  कस्बा में चोरों के हौसले बुलंद, बैंक को बनाया निशाना, भारतीय स्टेट बैंक की काटी दीवार, सुबह बैंक खुलने पर हुई जानकारी, कर्मियों में मचा हड़कंप, सूचना पर इलाका पुलिस सहित पहुंचे आलाधिकारि, कर रहे जांच, चोर क्या ले गए और कितना हुआ नुकसान, बैंककर्मियों सहित सभी ने साध रखी है चुप्पी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का हाथरस में हुआ आगमन, कश्मीर में धारा 370 हाटाए जाने को बताया एतिहासिक कदम

हाथरस 26 सितम्बर। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए समाप्त करने के एतिहासिक फैसले के बाद भाजपा द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण व प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीर्म कोर्ट के अधिवक्ता गौरव भाटिया का हाथरस आना हुआ । हमारा हाथरस ने इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व भारतीय जनता पार्ट के राष्ट्रीय प्रवकता गौरव भाटिया से बातचीत की। आपने बड़े बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया । धारा 370 हटाए जाने के बारे में आपने कहा कि पिछले 7 दशक से चली आ रही बीमारी को मोदी सरकार ने जड़ से उखाड़ दिया। अब कश्मीर पूरे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। वही कश्मीरी पंडितों के सवाल पर आपने कहा कि अब बहुत जल्द कश्मीरी पंडितों की घर वापसी होगी और कश्मीर के विकास में कश्मीरी पंडितों का अहम योगदान रहेगा।


मथुरा बरेली राजमार्ग पर हुआ सडक हादसा, रोडवेज बस ने दो बाइक सवार रौंदे, एक की मौत एक की हालत गंभीर

हाथरस 26 सितम्बर द्य थाना जंक्शन क्षेत्र के मथुरा बरेली राजमार्ग पर स्तिथ गाँव रामपुर के नजदीक रोडवेज बस ने रौंदे सामने से आ रहे बाइक सवार, एक की हुई मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, दुर्घटना के बाद मौके पर लगी राहगीरों की भीड़, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को और घायल को भेजा जिला अस्पताल, बाइक सवार थे इसी थाना क्षेत्र के गाँव भौगाव के रहने वाले, मेंडु गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे घर वापिस।
----



           

रामलीला महोत्सव से पूर्व नगर में निकली श्री हनुमान शोभायात्रा

हाथरसः कस्बा हसायन मे रामलीला महोत्सव से पूर्व श्रीराम युवा कमैटी द्वारा हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली। जिसका शुभारंभ चेयरमैन पति चन्द्र प्रकाश माहौर ने पूजा अर्चना कर किया। शोभायात्रा पथवारी मंदिर से मौहल्ला अहीरान व कस्वे के मुख्य मार्गो से होते हुए दाउजी मंदिर पहुंची तथा कस्बे के लोगों द्वारा शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया साथ ही हनुमान जी की आरती की गई। इस अवसर पर भक्तों ने शोभायात्रा में बढ चढकर भाग लिया।


           

राशन डीलर की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद कागजों में शिकायत को किया निस्तारित, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा लिखित शिकायती पत्र

हाथरसः सासनी क्षेत्र के गांव वसईकाजी के ग्रामीणों ने विगत दिनों आईजीआरएस पोर्टल पर गांव के राशन डीलर की शिकायत की थी, ग्रामीणों का आरोप थाा के राशन डीलर ने अपने पुत्र जो कि अविवाहित है उसे कागजों में विवाहित दिखाकर फर्जी राशन कार्ड बनवा दिया है। उक्त शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी गई जिसमें शिकायन का निस्तारण हुए बिना ही पोर्टल पर उसे निस्तारित करा दिया। इस मामले की पुनः ग्रामीणो ंने शिकायत जिलाधिकारी से दी। देखना होगा की अब ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण होगा या नहीं।


           

पूर्व माध्यमिक विद्यालय करारमई मीना का जन्मोत्सव बडे हर्षोल्लास से मनाया

हाथरसः पूर्व माध्यमिक विद्यालय करारमई, विकास खंड हसायन में 24 सितम्बर को मीना का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा पॉवर एंजेल मुस्कान ने केक काटा और सभी बच्चों ने पार्टी की इस अवसर पर बालिकाओं ने नाट्य, भाषण एवं कहानी के माध्यम से पोषण,स्वच्छता, बालिका सुरक्षा एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियो पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानध्यापक दुष्यन्त कुमार एवं संचालन सहायक अध्यापक नरेंद्र  अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष योगेश कुमार, शिक्षामित्र बबलू सिंह, श्रीमती राधा राघव एवं बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।


       
हसायन में मंगलवार को मेला जल बिहार का उद्घाटन हुआ। जिसमें 108 दीपक जला कर  दाऊ बाबा के मंदिर में मंत्रो उच्चारण द्वारा पूजा अर्चना कर व फीता काट कर वीरेंद्र सिंह राणा विधायक सिकरन्द्राराऊ, सुनील गुप्ता, हसायन नगर पंचायत अध्यक्ष वेदवती माहौर, पति चन्द्र प्रकाश माहौर, सत्य पाल ई.ओ., शशिपाल, ने सामुहिक रूप से किया। सभी सभासदों ने विधायक वीरेंद्र सिंह राणा का फूल माला पहना कर जोशीला  स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था की कमान कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने सम्भाली। कार्यक्रम का संचालन दीपक उपाध्याय ने किया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


           

हाथरसः हसायन के मौहल्ला किला खेडा स्थित आर्यावर्त बैक द्वारा एक कैम्प लगाकरकर खाते धारको व किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक ने अपनी व सरकार द्वारा बताई गई नीतियों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया।


            

सीएमओ ने हसायन सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, गैर हाजिर मिले स्वास्थ्य कर्मी,

हसायनः हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उस समय खलबली बच गई जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश राठौर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल से दर्जन भर से अधिक स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर रहे। जिसमें सीएमओ ने गैरहाजिर स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। बताया कि इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। संतोष जनक जबाव न मिलने पर एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा।

जीटी रोड से लेकर अंदर वाजार तक   फुटपाथ पर बढता   अतिक्रमण


सिकंदराराऊ / कुछ दिन पूर्व नगर पालिका प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था उस समय कुछ समय तक सडक पर फुटपाथ विलकुल खाली हो गया था जिससे आम जनता को काफी राहत मिली थी उस समय   व्यापारी और बिचोलिये शांत दिख रहे थे लेकिन अब फिर से अतिक्रमण ने सड़क के फुटपाथ को अपनी तरफ जकड़ लिया है जिससे आये दिन हर राहगीर परेशानी होती है  फिर से कस्बा के बीच वाजार  में भी दुकानदारों अपनी अपनी दुकान के सामने अपना समान लगाकर रास्ता पर अतिक्रमण बढ़ा रखा  है किसी व्यापारी मंडल को कोई परवाह नहीं है फिर से बाजार जा रहे किसानों और हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य नए युवा छात्रोंको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
अब देखना ये होगा
कि कब तक फिर से अभियान चलाया जाएगा?
क्या फिर से कोई अधिकारी इस बात से प्रभावित होगा?
क्या किसानों और छात्रों को इसी तरह परेशानियों से गुजरना पड़ेगा?


            

हाथरस गेट पुलिस ने कलयुगी मामा को भांजी के साथ दुष्कर्म करने के अरोप में जेल भेजा

हाथरसः हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में एक कलयुगी मामा ने भांजी के साथ दुष्कर्म की कोशिष की है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


          

हसायन में श्रीरामलीला महोत्सव का विधिवत हुआ शुभारंभ

हाथरसः कस्बा हसायन में श्रीराम युवा क्लब के तत्वाधान में हो रही रामलीला महोत्सव का आज विधिवत  रूप से  पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ। सबसे पहले वन खंडेश्वर महादेव मंदिर पर से ध्वाजा लेकर मेन बाजार से होते हुए राम दरबार पर पहुंचे । पंडित राधाकिशन ने पूजा अर्चना के साथ  जहां ठाकुर  तेजवीर सिंह सिसौदिया से  ध्वजारोहण कराया । इसके बाद बडी धूम धाम के साथ हनुमान जी महाराज का डोला निकाला गया।
----

नारद मोह लीला के मंचन के साथ हुआ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

हाथरसः शहर में भक्ति के माहौल के बीच रामलीला महोत्सव की शुरूआत हो गई है। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर मुक्तानंद महाराज, स्वामी चेतन्य ब्रहमचारी ने फीता काट व पूजा अर्चना कर रामलीला की शुरूआत की। धार्मिक विद्वान केयूर दीक्षित व पंकज शास्त्री ने पूजा कराई। रामलीला संयोजक भाजपा नेता डा. अविन शर्मा व उमाशंकर शर्मा ने दोनों अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। रामलीला में पहले दिन वृंदावन की मंडली ने नारद मोह लीला का मंचन किया। इस मौके पर  रामबहादुर यादव भोला पहलवान, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, केके गौतम, पवन गौतम, कैलाश चंद्र अग्रवाल, अमित यादव, अरविंद तिवारी, विनय माहेश्वरी, दिनेश चैधरी, पंकज यादव, देश दीपक रावत सहित काफी लोग मौजूद रहे।



           

मैंडू में मोवाइल की दुकान में चोरों ने की हजारों रूपए की चोरी

हाथरसः कस्वा मैन्डू के पथवारी मन्दिर के पास स्थित देव मोवाइल रिपेयरिंग की दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोर दुकान में कूमर लगाकर हजारों रुपये के मोवाइल चार्जर बैटरी इनवर्टर बैटरा आदि सामान चोरी कर ले गए।
वहीं दुकान स्वामी सुनील कुमार पुत्र विजयपाल सिह निवासी नगला अलिया को जब सूचना मिली तो वह भी दुकान पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।


            

तेज हवा व वारिस ने बाजरा व धान की फसल को गिराया, किसान चिंतित

हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र में बीते कई दिनों से आई तेज हवा और बारिश ने किसानों की बाजार व धान की फसल को बर्बाद कर दिया है, फसल 60 प्रतिशत तक गिर गई है। फसल गिर जाने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसान काफी परेशान है।
    वही किसानों का कहना है कि पहले तो आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे, अब कुदरत ने किसान को झकझोर कर रख दिया हैं। ऐसे में किसानों को सरकार से मुआवजे का आसरा है।


           

बेंगलोर में होने वाले स्मार्ट सिटी सम्मेलन में हाथरस से चेयरमैन आशीष शर्मा को मिला विशेष आमंत्रण, बेंगलोर हुए रवाना

हाथरसः पूरे देश के चुनिंदा 30 शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 24 व 25 सितंबर को कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में स्मार्ट सिटी काउंसिल के तत्वाधान में स्मार्ट सिटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाथरस नगर पालिका के पालिका अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण उन्हें पिछले 2 वर्षों में पालिका द्वारा किए गए सफाई व वृक्षारोपण आदि क्षेत्र में किए गए। अभूतपूर्व कार्यों के लिए आमंत्रित किया गया है। इस दौरान पूरे देश के विषय विशेषज्ञ स्वच्छता सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सीवर विद एसटीटीपी प्लांट के बारे में नई-नई जानकारियां देंगे। वहीं 25 सितंबर को बेंगलुरु शहर के ललित अशोक होटल में स्मार्ट सिटी अवार्ड का आयोजन होगा। जिसमें सबसे स्वच्छ शहर को यह अवार्ड दिया जाएगा। आपको बता दें हाथरस नगर पालिका स्वच्छता के मामले में उत्तर प्रदेश में दसवें स्थान पर है। ऐसे कार्यक्रमों में नगरपालिका को आमंत्रण करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि इन पालिकाओं के चेयरमैन व अधिकारियों को नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जा सके।
---


           
सेरा वेस्ट हैल्थ केयर हैप्पी फैमली के तहत नेहरू काॅलोनी में लगा  फ्री हैल्थ चैकअप कैंप 
हाथरसः सेरा वेस्ट हैल्थ केयर हैप्पी फैमली के तहत रविवार को मंदिर नेहरू काॅलोनी में निशुल्क हैल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें बीपी, शुगर, हाईवेट, बजन, सरवाइकल, पैरालाइसिस जैसी गंभीर, बीमारियों का चैकअप हुआ और साथ ही कोरियन मशीनों द्वारा मुख्य थैरिपी भी दी गई। कैंप में सोनीया, नजमा, डा. प्रशांत और पूरी टीम के द्वारा 100 लोगों को फ्री चैकअप करा थैरेपी दी।


            

रोटरी क्लब सासनी ने मनाया 30 वां अधिष्ठापन समारोह

सासनीः रोटरी क्लब सासनी का 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह 21 सितम्बर को बालाजी रिजोर्ट में रखा गया। जिसमें अलीगढ़, हाथरस, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, काशीपुर से लगभग 125 रोटेरीयंस ने अपनी सहभागिता प्रदान करके कार्यक्रम की गरिमा को बड़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष किशोर कटरु, सहायक गवर्नर विनय गुप्ता, मंडल सचिव अलोक प्रकाश, पूर्व मंडलाध्यक्ष अरुण जैन, डा एस. के. राजू  आदि ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके की।
नव निर्वाचित अध्यक्ष विपुल लुहाड़या और सचिव डा विकास सिंह को मंडल 3110 के अध्यक्ष किशोर कटरु द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय और सचिव डा साकेत गुप्ता से कौलर बदलवा कर शपथ दिलायी। रोटरी क्लब सासनी द्वारा किये जा रहे दिन प्रतिदिन नये नये कार्यक्रमों की तारीफ हर सक्ष की जुबान पर देखने को मिली। सभी पत्रकार बंधुओं का प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया, और क्लब के वरिष्ठ सदस्य राम बाबू लाल वर्मा का क्लब द्वारा विदाई समारोह भी प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन निर्देश चंद वार्ष्णेय ने बड़े ही मनमोहक अन्दाज से किया। सेल्फी पोईंट और वाल ओफ फेम कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहे। संयुक्त रूप से गत वर्ष में होने वाले और अब तक हो चुके कार्यक्रमों का जब विवरण विपुल और विकास ने सभा को सम्बोधित किया तो वहाँ मौजूद मंडलाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में सासनी क्लब को मंडल का सर्वश्रेष्ठ क्लब बताया और मंडल 3110 के लगभग सभी 150 क्लबों से सासनी क्लब से प्रेरणा लेने की सलाह दी और सासनी क्लब को गत वर्ष के लिये बधाइयाँ देकर अपनी बात सभा के समक्ष रखी। मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह क्लब सदस्यों द्वारा देकर सम्मानित किया गया और सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। क्लब के तीन साथी अंजय जैन, अम्बुज जैन, आकाश वार्ष्णेय का जन्मदिन केक कटवाकर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।अधिष्ठापन से पहले गवर्नर विसिट का कार्यक्रम रहा जिसमें क्लब ने 100 प्रतिशत सदस्यों की वृद्धी की जो की पूरे मंडल में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धी है ऐसा मंडलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया और इसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब सासनी को विशेष सम्मान देने का वादा भी किया। इसी के साथ रोटरी क्लब सासनी द्वारा रोटरी संस्था को दान के रूप में दो रोटेरीयंस निर्देश चंद वार्ष्णेय और अम्बुज जैन को पी. एच. एफ. बनाने की घोषणा भी अध्यक्ष विपुल लुहाड़या द्वारा की गयी। पुनीत अग्रवाल, यश लुहाड़या, लालता प्रसाद माहौर, सुशील गुप्ता, आकश भार्गव, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, प्रजीत वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, कुलदीप सिंह, विनोद वर्मा, हिमांशु गर्ग, मनोज वर्मा, प्रदीप कुमार अग्रवाल, अंकुर जैन, संदीप वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, राजु वार्ष्णेय, विमल शर्मा, प्रभात वार्ष्णेय, निशान्त वार्ष्णेय, संदीप गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, विशांशु जैन, सुनील वर्मा, राज कुमार अग्रवाल, मनीष जादौन, अमित राठी आदि रोटेरीयंस मौजूद रहे।

गांव वचाओ भारत बचाओ गाय माता  वचाओ को लेकर ग्रामीण क्षेत्र बरतर खास में किया गया गोष्ठी का आयोजन

सिकंदराराऊः गांव बचाओ भारत बचाओ गाय बचाओ अभियान के तहत आज कोतवाली क्षेत्र के गांव बरतर खास मे 12वजै से लेकर 5 वजै तक   हलदर गोपाल  संघ की गोष्ठी का आयोजन किया गया संघ  के अध्यक्ष महेश बाबू जी भैंस मई वालों ने कोतवाली क्षेत्र के  ग्राम बरतर खास में नरेंद्र सिंह के सानिध्य में संपन्न की जिसमे गांव के लोगों से अपील की स्वदेशी बने और गाय हमारी माता है जिसकी सेवा करना हर इंसान का परम कर्तव्य है और आगे वताया कि आज के समय मे गाय माता सड़कों पर आवारा घूम रहीं है इस मौके पर प्रमुख रूप सेध् नरेंद्र सिंहपुढींर ध्विवेक शील राघव ध्राम प्रताप पुढींर ध्अक्षय प्रताप पुढींर  महेंद्र वेलोर ध् तोमर सहाव अभय प्रताप पुढींर  हरदयाल सिंह पुढींर पवन कुमार पुढींर लटूरी सिंह चैहान, मतेंद्र सिंह हतीसा बाले, प्रताप सिंह राघव जोगिया वाले, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद थे।



           

साप्ताहिक बंदी के दिन खुले बाजार में श्रम अधिकारियों ने किया भ्रमण, मची खलबली

हसायनः कस्बा हसायन में रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी होती है, लेकिन फिर भी साप्ताहिक बंदी के बाद भी बाजार पूर्णरूप से खुलता है। गई बार श्रम अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी गई है लेकिन दुकानदार हैं कि मानते ही नहीं। 22 सितंबर रविवार को जैसे ही खुले बाजार में दुकाने बंद कराने श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे तो दुकाने के सटर धडाधड गिरने लगे। वही श्रम अधिकारी ने बताया कि जिन लोगो के प्रतिष्ठान खुले हुए थे उनके नाम नोट कर लिए है। और नोटिस भेजे जाएंगे।
----


           

मुरसान में चलती कार में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक

हाथरसः मुरसान क्षेत्र के गांव दयालपुर के पास शाॅर्ट सर्किट की बजह से टाटा मांजा गाडी में आग लग गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मुरसान पुलिस को कर दी सूचना मिलते ही मुरसान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं इस हादसे में गाडी में पूरी तहर से जलकर राख हो गई। सूचना परक फायर ब्रगेड की गाडी भी मौके पर पहुंच गई जब तक फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंची तब तक कार पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी थी।
    जानकारी के मुताबिक दीपक पुत्र महेंद्र प्रताप शास्त्रीपुरम आगरा के रहने वाले हैं जो कि हाथरस से अपने घर आगरा लौट रहे थे। तभी मुरसान क्षेत्र के गांव दयालपुर के निकट यह हादसा हो गया।

अज्ञात वाहन ने कार मे टक्कर मारी जिससे कार हुई क्षतिग्रस्त

सिकंदराराऊः अलीगढ रोड पर गत रात्रि के समय तहसील के समीप एक कार मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार वाल वाल बच गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात ड0 रंजीत सिंह गत रात के समय अपनी कार से किसी निजी काम से जा रहे थे तभी अलीगढ रोड पर तहसील के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार डा0 रंजनीस वाल वाल बच गए

चोकी इंचार्ज का स्थानंतरण होने पर कोतवाली प्रभारी ने फूलमाला पहनाकर दी विदाई

सिकंदराराऊः कोतवाली क्षेत्र की पोरा चोकी पर तैनात रहे चोकी इंचार्ज धरबेनदर सिंह का स्थांतरण होने पर आज थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने चोकी इनचार्ज को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी इस मौके पर क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, एस आई प्रदीप कुमार, एस पीतम सिंह, सिपाही अरविंद कुमार सहित समस्त पुलिस पार्टी मौजूद थी।


         हाथरस ।हसायन कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हसायन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह  ने  शाम छः बजे पुरदिल नगर चौराहे से मुकद्दमा अपराध संख्या 173/19 धारा 380 में वांछित अभियुक्त सौरभ उर्फ सोनी पुत्र हरीश पाल निवासी खेड़िया कला को 71800 रुपये नगद व एक चेन पीली धातु के साथ किया गिरफ्तार ।

संस्कार सप्ताह में छात्रा-छात्राओं को बताए यातायात के नियम

हाथरसः विश्व हिंदू परिषद के आयाम बजरंग दल द्वारा ब्रज प्रांत में चलाये जा रहे संस्कार सप्ताह के अंतर्गत चंदपा स्थित जेपीजीडी इंटर काॅलेज में यातायात के नियम बताये गए। मंचासीन कार्यवाहक प्रधानाचार्य यादराम राघव, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला सुरक्षा प्रमुख अमन राणा, नगर संयोजक अंकित शर्मा, कालेज प्रबंध समिति द्वारा सम्मान किया गया।
    यातायात प्रभारी शौर्य कुमार टीआई द्वारा सैंकडों छात्रों को यातायात के नियम का पालन करने से लाभ बताते हुए कहा कि सडक पर शराब पीकर व तीव्र गति से वाहन चलाने से जनहानि होती है। जिससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं अनेक लोग विकलांग हो जाते हैं। इतना ही दुर्घटना में घायल अनेक लोग अपनी याददाश्त खोकर परिवार आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यातायात के नियम जनमानस के हितों की रक्षा व जानमाल की रक्षार्थ बनाये गय हैं। इस मौके पर निशांत ठाकुर, गौरव पुंडीर, सुनील कुमार, सुरेश चंद्र, बाबू जी, रमेश चंद्र, अमर सिंह, सतीश गोला, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
----


संत राजिंदर सिंह का प्रकाश उत्सव मनाया

फोटो-4
हाथरस। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग पर इंटरनेशनल मेडिटेशन डे एवं सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख व आध्यामिक सतगुरू परम संत राजिंद्रर सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव बडे ही उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।
महाराज जी के पावन जन्म दिन के मौके पर शाखा के अध्यक्ष द्वारा बाल सत्संग के बच्चों के साथ केक काटकर सभी बच्चों को महाराज जी के जन्म दिन की बधाईयां दीं। इस अवसर पर आश्रम पर आध्यात्मिक सत्संग भी आयोजित हुआ। सत्संग मिशन के प्रमुख एवं विश्व आध्यात्मिक सतगुरु परम संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने ऑडियो-वीडियो के माध्यम से फरमाया। जिसमें महाराज जी ने कहा कि आज का दिन विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। महाराज जी ने कहा कि ध्यान टिकाना परमात्मा की याद से जुड़ना होता है। ध्यान टिकाने का शरीर से, मन से तथा सांसारिक रिश्तों से कोई संबंध नहीं है। ध्यान टिकाने का एक आध्यात्मिक पहलू है जो कि आत्मा का परमात्मा से मिलन है। नियमित रूप से एक शांत स्थान पर मैडिटेशन (ध्यान) करने से शरीरिक बीमारियों से भी मुक्ति श्मिलती है। जब हम नियमित रूप से बाकायिदगी से ध्यान पर बैठते हैं तो हमारी आत्मा परमात्मा के स्वरुपों, ज्योति व श्रुति से जुड़ना शुरू हो जाती है। आश्रम पर बाल सत्संग के बच्चों और शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा भी नाटक, गजल गायन, एवं शेयरो शायरी की बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुति की गई तथा आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गई। विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में शाखा पर शाम 5 बजे तक ध्यान शिविर भी लगाया गया। अंत में समस्त संगत द्वारा बड़े ही प्रेम व शॉति पूर्वक गुरु का प्रसाद (लंगर) छका।


श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ 22 को

हाथरस-21 सितम्बर। शहर में श्री रामलीला महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ कल 22 सितम्बर को सायं 7 बजे रामलीला मैदान पर होगा और रामलीला महोत्सव शुभारम्भ में वरिष्ठ धर्माचार्य व संत जन सहभागिता करेंगे। उक्त सम्बंध में जानकारी देते हुए श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक अविन शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन कल 22 सितम्बर से 40 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से रामलीला मैदान पर होगा। उन्होंने बताया कि रामलीला महोत्सव शुभारम्भ पर अलवर राजस्थान से महामण्डलेश्वर स्वामी श्री मुक्तानंद पुरी जी महाराज, देव भू उत्तराखण्ड से स्वामी श्री नारायन चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज एवं अयोध्या के मणिराम दास छावनी के पूज्य संत श्री महेश दास जी महाराज सहभागिता करेंगे और विधिवत तरीके से श्री रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ होगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रमी जनता से भारी संख्या में प्रतेदिन रामलीला महोत्सव में पहुंच भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन देखने एवं सुबह भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन देखने एवं पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।


फ्रिज में करंट आने से महिला की हुई मौत

सिकन्द्राराऊ-21 सितम्बरः कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार निवासी महिला की फ्रिज में करंट आने से दर्दनाक मौत हो गई । महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की मौत से गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार मधुलता पत्नी मनोज कुमार निवासी बिलार उम्र 3 वर्ष आज दोपहर को घर पर फ्रिज की सफाई कर रही थी । उसी दौरान फ्रिज में अचानक करंट प्रवाहित हो गया जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई द्य आनन फानन मेँ परिजन महिला को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुँचे। जहाँ महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को अपने साथ गांव वापस ले गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के घर पर शोक व्यक्त करने वालो का तांता लग गया। महिला अपने पीछे पति एवं दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई है। परिजनों ने महिला का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया है। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
----







            

रामोजी फार्म हाउस में लगी दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का हुआ समापन, चेयरमैन अशीष शर्मा ने उद्यमियों को किया सम्मानित

फोटो-
हाथरसः हाथरस के उद्योगों को बढ़ावा देने और देशभर में पहचान दिलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय उद्यम समागम का आयोजन हुआ था। जिसका समापन शनिवार को हुआ, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा मौजूद रहे। प्रदर्शनी में ओडीओपी में शामिल हींग के साथ-साथ हाथरस में बनने वाले प्रत्येक उत्पाद जैसे मसाले, कांच के उत्पाद, आयुर्वेदिक आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। एमएसएमई के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी में दो दिवसीय उद्यम समागम की शुरुआत अलीगढ़ रोड स्थित रामोजी रिसॉर्ट में की गई। इसमें लगीं जनपद में निर्मित विभिन्न उत्पादों की स्टालें शानदार उपस्थिति से लोगों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर रही थीं।
संचालन क्लस्टर मैनेजर सुशील कुमार ने किया। सीडीओ आरबी भाष्कर ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की। कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी लगाने वाले उद्यमियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.