मामा व भान्जे के अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा एक आरोपी सहित पकड़ा गया सरगना


        

अलीगढ़: बीते दिन मामा भांजे के अपहरण का पुलिस ने खुलासा महज 24 घण्टे में खुलासा करके राहत की सांस ली है। आपको बतादें बीते दिन अपहृत मामा मनोज कुमार व भान्जा प्रशान्त कुमार स्कूटी से रेडियएन्ट स्कूल के पास जा रहे थे तो ब्रेजा बिटारा सवार 04 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा अस्लाह के बल पर उनका अपहरण कर लिया गया था उन्हें छोड़ने की एवज में आरोपियों द्वारा मनोज कुमार की पत्नी अर्चना पर फोन करके दोनों लोगों के 2 दो लाख रुपये लेकर तस्वीर महल के आस पास आने को कहा गया। तो वहीं इसकी शिकायत अर्चना द्वारा पुलिस को दी गई तो वहीं पुलिस ने दूसरे ही दिन सर्विसलाइंस की मदद से आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया पतो आरोपियों की लुकेशन जेल के आस पास मिल रही थी। तत्परता से तलाश करते हुए पहुँचे तो मोर्चरी से आगे व जेल के पीछे रेलवे लाइन की तरफ से एक कार ब्रेजा बिटारा UP81-BZ-0024 आती दिखाई दी जिसको पुलिस वालों ने रुकने का इशारा किया। वह कार को बैक करने लगा बदमाश होने का शक होने पर हम पुलिस वालों ने अपनी गाड़ी को उसके आगे लगा दिया तथा उसमें बैठे व्यक्तियों को तत्परता से घेर कर पकड़ लिया, तो वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे एसपी सिटी अभिषेक झा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया पुलिस द्वारा मामले में ततपरता दिखाते हुए मामले का खुलाशा कर एक कार विटारा दो आरोपि 3 मोबाइल सहित हिरासत में लेलिये है तो वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.