मथुरा -अंतर्राज्यीय दो शातिर चोर गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे अपना निशाना, हरियाणा ,राजस्थान ,और यूपी में देते थे वारदातों को अंजाम ,1 दर्जन से अधिक मुकदमे है दर्ज, अवैध हथियार सहित करीब 7 लाख रु का सामना ओर नगदी बरामद.. थाना हाईवे इलाके के टीपी नगर से हुई गिरफ्तारी....
पुलिस ने एक ऐसे अंतर राज्य शातिर चोर गैंग का पर्दाफाश किया है जो बंद घरों को अपना निशाना बनाया करता था ,यह शातिर गैन्ग यूपी में ही नहीं बल्कि हरियाणा और राजस्थान में भी वारदातों को अंजाम दिया करता था ,यह पहले रैकी कर पता किया करता था कि बंद मकान कौन से हैं.. और उस मकान मालिक की स्थिति क्या है .उसी आधार पर रात्रि के समय यह शातिर उस घर को निशाना बनाया करते थे.. थाना हाइवे पुलिस ने दो शातिर चोर गुड्डू निवासी बैकुंठबिहार थाना हाईवे, और रंजीत गुर्जर निवासी सुरीर बांगर को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए शातिर चोरों से पुलिस ने करीब 7 लाख 50 हजार रु का सामान और नगदी बरामद की है.. बरामद माल में 19 चोरी के मोबाइल, तीन लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, दो तमंचा और 1 लाख 49 हजार 9 सो 30 रु नगद बरामद किए हैं.. पुलिस को काफी लंबे समय से इस शातिर गैंग की तलाश थी.. बताया जा रहा है इस गैंग में 3 लोग शामिल थे ..गैग का तीसरा साथी मौके से फरार हो गया.. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है
.शातिर चोरों की गिरफ्तारी थाना हाईवे इलाके के टीटी नगर से हुई है ...पकड़े गए शातिर चोरों पर करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ..यह बड़े ही शातिराना अंदाज में बंद मकानों को अपना निशाना बनाया करते थे...
Post a Comment