महिला ने अपने पति के अगवा करने और अपने साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए दी तहरीर


सिकंदराराऊ / नगर की एक विरदध महिला ने एक व्यक्ति पर फर्जी परिचय पत्र और मूल निवास वनवाकर फर्जी   तरीके से बैनामा करने और और अपने पति के गायव होने की आशंका जाहिर करते हुए एक युवक को नामजद करते हुए कोतवाली मे तहरीर दी जिसमे इन्द्र वती देवी पत्नी कल्लू उर्फ कल्याण सिंह निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला रोशनगंज ने   उलेख्य किया है कि मेरे पति  30 अप्रैल से कहीं हे गायव है  जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट  7 मई को  मथुरा जंक्शन कोतवाली मे दर्ज है मेरी नगला वरी पट्टी देवरी मे  37 वीघा जमीन है जिसपर अशोक कुमार और देव सिंह पुत्र शंकर लाल निवासी नगला वरी की मेरी जमीन हड़पने की नीयत इन दोनो ने मेरे पति का फर्जी  परिचय पत्र तैयार करा कर फर्जी वैनामा करा लिया है मुझे आशंका है कि इन दोनो ने मेरे पति को गायब कर दिया है और मेरे साथ भी ये दोनो कही अनहोनी करा सकते है पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच करने की बात कही है / रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.