सिकंदराराऊ: एसपी हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीण द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने 18/5/ को तहसील रोड के समीप से दो अभियुक्तों को मय देशी तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा सिकंदराराऊ कोतवाल डीके सिशोदीया ने मामले का खुलासा पत्रकार वार्ता के दौरान किया जिसमे वताया कि पुलिस टीम ने सिकंदराराऊ तहसील रोड के समीप से जावेद पुत्र साबिर सट्टे वाला निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला मटकोटा और सादाव पुत्र साविर सट्टेबाज निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला दमदमा को गिरफ्तार किया है पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए वताया कि सादाब पुत्र साविर को मय दो तमंचा देशी 315 वोर और चार जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया अभियुक्त गण अपराधी किस्म के लोग है जो कि पूर्व मे भी मारपीट और लूटपाट जेसे मुकद्दमा मे बंद हो चुके है जिनके खिलाफ सिकंदराराऊ कोतवाली मे लूटपाट मारपीट और गुंडा एक्ट जेसे कई मुकद्दमा दर्ज हे जिनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम मे कोतवाल डीके सिशोदिया / एस आई रामशरण सिंह / हैड कांस्टेबल प्रेम नाथ / कांस्टेबल अरविंद कुमार / विजय वहादुर सिंह आदि /
पुलिस ने दो अभियुक्तों को दो देशी तमंचा और चार जिन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
सिकंदराराऊ: एसपी हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीण द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने 18/5/ को तहसील रोड के समीप से दो अभियुक्तों को मय देशी तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा सिकंदराराऊ कोतवाल डीके सिशोदीया ने मामले का खुलासा पत्रकार वार्ता के दौरान किया जिसमे वताया कि पुलिस टीम ने सिकंदराराऊ तहसील रोड के समीप से जावेद पुत्र साबिर सट्टे वाला निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला मटकोटा और सादाव पुत्र साविर सट्टेबाज निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला दमदमा को गिरफ्तार किया है पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए वताया कि सादाब पुत्र साविर को मय दो तमंचा देशी 315 वोर और चार जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया अभियुक्त गण अपराधी किस्म के लोग है जो कि पूर्व मे भी मारपीट और लूटपाट जेसे मुकद्दमा मे बंद हो चुके है जिनके खिलाफ सिकंदराराऊ कोतवाली मे लूटपाट मारपीट और गुंडा एक्ट जेसे कई मुकद्दमा दर्ज हे जिनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम मे कोतवाल डीके सिशोदिया / एस आई रामशरण सिंह / हैड कांस्टेबल प्रेम नाथ / कांस्टेबल अरविंद कुमार / विजय वहादुर सिंह आदि /
Post a Comment