मथुरा -थाना बरसाना के गांव संकेत में गृह क्लेश के चलते युवक ने खुद को गोली मारी। हॉस्पिटल ले जाते समय युवक ने रास्ते तोड़ा दम.. पुलिस को बिना बताए शब का किया अंतिम संस्कार...पुलिस जांच में जुटी...बरसाना थाना इलाके के संकेत गांव में गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड इकट्ठा हो गई..लोगों ने देखा कि मान सिंह उम्र 27 वर्ष का गोली लगा हुआ खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है .और उसके पास तमंचा भी था ,परिजनों ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल अवस्था में मानसिंह को अस्पताल ले गए ..लेकिन अस्पताल ले जाने से पूर्व ही मानसिह की मौत हो गई.. पुलिस को बिना सूचना दिए ग्रामीणों ने मानसिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जा रहा है कि मान सिंह नामक व्यक्ति जिला अस्पताल में संविदा कर्मी के पद पर तैनात था.. आशंका जताई जा रही है कि घर में हुई कलह के चलते युवक ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया... परिजन और ग्रामीणों ने घटना को दबाने के लिए बिना पुलिस को बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया..
पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची थी ..तब तक शब का अंतिम संस्कार हो चुका था ..पुलिस घटना की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है..
वही पूरी घटना पर परिजन कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं ..लेकिन पुलिस मानसिंह की मौतप् के रहस्य के बारे में छानबीन में जुट गई है...
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment