मथुरा -गोवर्धन के विश्व प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर का सहायक प्रबंधक करोड़ों के गबन में गिरफ्तार ,मंदिर को ठेका नीलामी में मिली धनराशि में करोड़ों के गबन का आरोप , क्राइम ब्रांच कर रही है आरोपी सहायक प्रबंधक डालचंद चौधरी से पूछताछ....
रिपोटर अमित गोस्वामी।।
गोवर्धन के विश्व प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर की भेंट नीलामी राशि में करोड़ों रुपये के गबन के आरोपी सहायक प्रबंधक डालचंद चौधरी को पुलिस ने कल शाम को गिरफ्तार कर लिया। जिससे क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ में जुटी है..
गिर्राज सेवा समिति के मंत्री रमाकांत कौशिक की शिकायत पर सहायक प्रबंधक डालचंद चौधरी के खिलाफ थाना गोवर्धन में मंदिर की भेंट पूजा नीलामी के करोडो रु के गबन का मुकदमा दर्ज है। गोवर्धन पुलिस ओर क्राइम ब्रांच टीम ने डालचंद चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। यह खबर आग की तरह कस्बा में फैल गई। थाने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस आरोपित को थाना लाने की बजाय सीधे सदर बाजार थाने थाना ले गई। जहां उससे गोवर्धन पुलिस, क्राइम ब्रांच आदि की टीमें पूछताछ कर रही है ..
एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया ये कि कोर्ट के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है ..मामला थाना
गोवर्धन का है शिकायतकर्ता रमाकांत कौशिक द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 से मंदिर की प्रबंध व्यवस्था मंदिर के सहायक प्रबंधक डालचंद निवासी ग्राम आयराखेड़ा थाना राया व हाल निवासी इंदिरा कालोनी सौंख रोड, गोवर्धन द्वारा की जा रही है। ..डालचंद ने अपने कार्यकाल में मंदिर के ठेकों की धनराशि में से बड़ी धनराशि निजी प्रयोग कर ली है। मंदिर में मई 2017 से लेकर जुलाई 2018 तक कुल 13 करोड़ 44 लाख 15 हजार की धनराशि ठेकेदारों से प्राप्त की है। इसमें डालचंद ने छह करोड़ 97 लाख रूपये ही बैंक में जमा कराए हैं। जबकि शेष छह करोड़ 47 लाख 10 हजार 500 सौ रुपये धोखाधड़ी करके हजम कर लिए। इसके अलावा मंदिर से ही जुड़े लक्ष्मीनारायण मंदिर के ठेका की 96 लाख 90 हजार रुपये की धनराशि भी बदनीयती से हजम कर ली है। इस मामले में मंदिर पर्यवेक्षक की भूमिका में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए...
Post a Comment