हाथरस: क्षेत्रीय सह समिति हाथरस जंकशन के गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी पंकज शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा ने सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारी समिति हाथरस के नाम एक शिकायती पत्र लिखा है कि 14 मई को 2 बजे समिति अध्यक्ष बिट्टू सिंह पुत्र दिगंबर सिंह निवासी अखईपुर शराब के नशे में अपने साथ दो अज्ञात व्यक्ति लेकर समिति कार्यालय पर आकर गेंहू खरीद कार्य बाधित करने लगे। जब उन्हें रोका गया, तो बिट्टू सिंह द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, जान से मारने की धमकी दी व बीस हजार रुपये की मांग की गई। वहीं पंकज शर्मा ने बताया कि इस बात का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई। समिति पर मौजूद पल्लेदार व किसानों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। उक्त मामले में पंकज शर्मा ने संबंधित थाने में तहरीर दी जा चुकी है। पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है।
हाथरस जंक्शन सहकारी समिति के गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी से अध्यक्ष ने मांगी 20 हज़ार रुपए की चौथ
हाथरस: क्षेत्रीय सह समिति हाथरस जंकशन के गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी पंकज शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा ने सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारी समिति हाथरस के नाम एक शिकायती पत्र लिखा है कि 14 मई को 2 बजे समिति अध्यक्ष बिट्टू सिंह पुत्र दिगंबर सिंह निवासी अखईपुर शराब के नशे में अपने साथ दो अज्ञात व्यक्ति लेकर समिति कार्यालय पर आकर गेंहू खरीद कार्य बाधित करने लगे। जब उन्हें रोका गया, तो बिट्टू सिंह द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, जान से मारने की धमकी दी व बीस हजार रुपये की मांग की गई। वहीं पंकज शर्मा ने बताया कि इस बात का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई। समिति पर मौजूद पल्लेदार व किसानों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। उक्त मामले में पंकज शर्मा ने संबंधित थाने में तहरीर दी जा चुकी है। पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है।
Post a Comment