सिकंदराराऊ / तत्कालीन जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य जी का चुनाव से पूर्व ट्रांसफर होने के बाद भी सीएचसी सिकंदराराऊ में आज भी उन्ही के नाम से क्षय रोग एवं डेंगू उपाय की सूचनाएं दीवारों पर लिखी हुई है। जिन पर अभी तक वर्तमान जिलाधिकारी का नाम डाला गया । लोगो के बीच चर्चा जारी है ।
विदित हो चुनावी बिगुल बजने से पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य का जिला से ट्रांसफर हो गया था । उनके बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षय कार ने जिले का भार सँभाला । किन्तु स्थानीय सीएचसी पर तैनात कर्मियों का ध्यान नही गया कि ट्रॉमा सेंटर की दीवार पर लिखे क्षय रोग व डेंगू उपाय पर आज भी तत्कालीन जिलाधिकारी का नाम लिखा हुआ है । तत्कालीन जिलाधिकारी का नाम लिखे होने से स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लोगो मे चर्चा का विषय बनी हुई है । /रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment