हाथरस: सरकार द्वारा आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत नजदीकी प्राइवेट स्कूल में जरूरतमंद एवं पात्र बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत 3 से 7 वर्ष के बच्चों को पहली, केजी व नर्सरी कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। साथ ही स्कूल की ड्रेस व स्टेशनरी आदि के लिए अभिभावक के खाते में 5 हजार रुपए का भी प्रावधान है। लेकिन कई जगह स्कूल संचालक सरकार की इस योजना को पलीता लगा रहे हैं, हाथरस के सेंट रामहरि कान्वेंट पब्लिक स्कूल में स्कूल संचालक द्वारा निशुल्क शिक्षा के लिए चयनित बच्चों के अभिभावकों से 1 हजार रुपए कॉरपोरेशन के नाम पर मांगे जा रहे हैं।
वहीं एक अभिवावक ने संचालक द्वारा 1 हजार रुपए मांगने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वायरल हुई वीडियो में संचालक ने कबूला है कि उसके ऊपर आला अधिकारी रिश्वत लेते हैं इसलिए वह निशुल्क शिक्षा के लिए चयनित हुए बच्चों के अभिभावकों से एक-एक हजार रुपए वसूल रहे हैं। देखना होगा इस शर्मनाक हरकत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।
Post a Comment