2 जुलाई को होगा प्रीट्रायल बैठक का आयोजन
हाथरस।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विष्णु कुमार शर्मा ने बताया है कि आज मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष की अध्यक्षता में 13 जुलाई 2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण के उद्देश्य से बीमा कम्पनी के अधिकारीगण/अधिवक्तागण के साथ प्रिट्रायल बैठक सम्पन्न हुईं। जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रमेश चन्द्र दिवाकर, श्री आशीष जैन, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट सं.-1, हाथरस, श्री योगेन्द्र राम गुप्ता, विशेष न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी. एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती प्रतिभा सक्सेना, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. कोर्ट संख्या-2, एवं श्रीमती शिव कुमारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की उपस्थिति थी तथा बीमा कम्पनीओं की ओर से उपस्थित श्री मदन गोपाल, नेशनल इंश्योरेंश कम्पनी, श्री विनोद कुमार उपाध्याय बीमा कम्पनी के अधिवक्ता, श्री भागीरथ शर्मा, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता श्री मुरारी लाल कटारा, उ.प्र. परिवहन निगम व रोडबेज के अधिवक्ता श्री संजय गुप्ता की ओर से उपस्थित रहें तथा याचीगण के काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा आगामी प्रिट्रायल बैठक 2 जुलाई 2019 में समस्त बीमा कम्पनी के मण्डलीय प्रबन्धकों/अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप ये उपस्थित रहने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। जिससे प्री-ट्रायल बैठकों से सम्बन्धित सूचना मा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ को प्रेषित की जा सके।
Post a Comment