मथुरा- छाता इलाके के चंदौरी गांव में गोली मारकर युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.. दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर थी विनोद की हत्या..तीन हत्यारोपी गिरफ्तार...चारित्रिक कारण बताया जा रहा है... हत्या की बजह...
आपको बता दे कोतवाली इलाके के चंदौरी गांव में दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर विनोद की हत्या कर डाली हत्या की वजह चारित्रिक कारण बताया जा रहा है ..बताया जा रहा है कि मृतक विनोद की पत्नी को पाने की लालसा से दिनेश ने अपने दो साथी गुलाब और दीपक के साथ मिलकर विनोद की गोली मारकर हत्या कर डाली...
18 मई को छाता कोतवाली इलाके के चंदौरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव के ही विनोद उम्र 26 वर्ष पुत्र रामहेत का शब गांव के ही प्राथमिक विद्यालय मे खून से लथपथ मिला था .विनोद के पेट में दाएं ओर गोली लगी हुई थी ..घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह के वक्त हुई जब लोग शोच के लिए जा रहे थे.. युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई .. घटनास्थल पर शराब की बोतल दाल रोटी और नमकीन पड़ी हुई थी...ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी ..घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई..
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरे मामले की गहनता से जांच की और परिजनों से भी पूछताछ की मृतक के 8 वर्षीय बेटे नितिन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो चौंका देने वाला खुलासा सामने आया ..नितिन ने बताया कि 17 मई शाम को 6:00 बजे के करीब गाँब का गुलाब सिंह , उसके पिता को घर से बुलाकर लेकर गया था
,पुलिस ने घटनास्थल से दारू की बोतल ,दाल रोटी और नमकीन भी बरामद की थी ,, जिससे पुलिस को संदेह हो रहा था कि विनोद ने किसी अपने साथी के साथ बैठकर पहले दारू पी. और उसके बाद उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर दी.. अब पुलिस का सन्देह पूरा यकीन में बदल गया... पुलिस ने जब गुलाब सिंह की तलाश शुरू की तो गुलाब सिंह गाँब से फरार था.. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने गांव के गुलाब सिंह के खिलाफ थाना छाता में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया..
देर रात स्वाट टीम और छाता कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि विनोद की हत्या में शामिल गांव के 3 लोग गुलाब,दिनेश और दीपक को पैगाम रोड पर स्थित लक्ष इंटर कॉलेज में है.. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर विद्यालय की घेराबंदी कर ली ..और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया... जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद किया है....
आपको बता दें मृतक विनोद दिल्ली में ओला टैक्सी चलाने का काम करता था ..जो भाई की तबीयत खराब होने के चलते 1 माह पूर्व गांव में आया था.. अब संन्देह जताया जा रहा है कि मृतक विनोद की पत्नी रेखा देवी को पाने की चाहत में उसी के साथी दिनेश ने अपने दो साथी गुलाब ओर दीपक के साथ मिलकर विनोद की हत्या कर दी..
Post a Comment