सिकंदराराऊ / नगर के रेल्वे स्टेशन के समीप कृष्णा बिहार कालोनी मे एक दूसरे समुदाय के शराबी युवक और उसके दो वेटों ने मिलकर घर के बाहर वेठे पडोसी युवक को लाठी-डंडे और फरसा से मारपीट कर किया घायल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार मुकेश कुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी क्रषणा विहार कालोनी ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे उल्लेख किया है कि मे वीते रात्रि आठ बजे के करीब मे अपने घर के बाहर वेठा था तभी अनवर( पेंटर) पुत्र अंसारी शराब के नशे मे आया और मुझसे गाली-गलौज करने लगा जब मेने इसका विरोध किया तो दवंग आरोपी ने मुझे रास्ते पर गिराकर लात घूंसा मारे और अलवर के साथ उसके लड़के अमन और आर्यन ने मेरे फरसा मारा घायल हुए मुकेश ने अलवर और उसके लड़के अमन / आर्यान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने अलवर को अपनी हिरासत मे ले लिया और घायल हुए मुकेश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया लेकिन आज शुवह शुवह होते ही फिर से मामला कुछ अलग हो गया क्रषणा विहार कालोनी निवासी मुकेश ने डायल 100 नम्बर पर कॉल कर सूचना दी कि अनवर ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा रखा है जिसकी शिकायत मिलने पर तुरंत कोतवाल डीके सिशोदीया ने मय पुलिस वल के साथ मोके पर पंहुच कर देखा तो वहां येसा कुछ देखने को नही मिला पुलिस ने मुकेश और शीलेनदर को रेल्वे स्टेशन के समीप से पकड कर कोतवाली ले आई जिसके पक्ष मे वीजेपी कार्यकर्ता विरजैश चोहान और नगर अध्यक्ष उपेंद्र वाष्र्णे के साथ सेकडो महिला और पुरुषों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर एक पक्षीय कारवाई करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता और थाना प्रभारी डीके सिशोदिया से तीखी नोंक झोंक भी हुयी वही घेराव करने वालों का कहना था कि जो व्यक्ति मारपीट मे घायल हुआ है उसी के साथ पुलिस ने मारपीट करके गिरफ्तार किया हे वहीं नोक झोंक के दोरान भाजपा कार्यकर्ता ने एक दरोगा पर घायल युवक की मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस थाने से हटाने की वात कही है पुलिस ने मामले को समझा वुझाकर शान्त कराया और मुकेश और शीलेनदर का शान्ति भंग की कार्रवाई कर चालान किया वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने वताया कि मुकेश ने आज शुवह डायल 100 नम्बर पर सूचना दी थी कि अनवर अपनी छत्त पर पाकिस्तान का झंडा लगा रहा है लेकिन वहां पर जाकर देखा तो येसी कोई वात नहीं थी जबकि अनवर रात से ही हवालात मे है / रिपोर्ट सुशील कुमार।
दो समुदाय के लोगो मे हुआ विवाद एक पक्ष के सेकडों महिला और पुरुषों ने थाने का किया घेराव पुलिस ने समझा वुझाकर कराया मामले को शांत
सिकंदराराऊ / नगर के रेल्वे स्टेशन के समीप कृष्णा बिहार कालोनी मे एक दूसरे समुदाय के शराबी युवक और उसके दो वेटों ने मिलकर घर के बाहर वेठे पडोसी युवक को लाठी-डंडे और फरसा से मारपीट कर किया घायल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार मुकेश कुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी क्रषणा विहार कालोनी ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे उल्लेख किया है कि मे वीते रात्रि आठ बजे के करीब मे अपने घर के बाहर वेठा था तभी अनवर( पेंटर) पुत्र अंसारी शराब के नशे मे आया और मुझसे गाली-गलौज करने लगा जब मेने इसका विरोध किया तो दवंग आरोपी ने मुझे रास्ते पर गिराकर लात घूंसा मारे और अलवर के साथ उसके लड़के अमन और आर्यन ने मेरे फरसा मारा घायल हुए मुकेश ने अलवर और उसके लड़के अमन / आर्यान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने अलवर को अपनी हिरासत मे ले लिया और घायल हुए मुकेश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया लेकिन आज शुवह शुवह होते ही फिर से मामला कुछ अलग हो गया क्रषणा विहार कालोनी निवासी मुकेश ने डायल 100 नम्बर पर कॉल कर सूचना दी कि अनवर ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा रखा है जिसकी शिकायत मिलने पर तुरंत कोतवाल डीके सिशोदीया ने मय पुलिस वल के साथ मोके पर पंहुच कर देखा तो वहां येसा कुछ देखने को नही मिला पुलिस ने मुकेश और शीलेनदर को रेल्वे स्टेशन के समीप से पकड कर कोतवाली ले आई जिसके पक्ष मे वीजेपी कार्यकर्ता विरजैश चोहान और नगर अध्यक्ष उपेंद्र वाष्र्णे के साथ सेकडो महिला और पुरुषों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर एक पक्षीय कारवाई करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता और थाना प्रभारी डीके सिशोदिया से तीखी नोंक झोंक भी हुयी वही घेराव करने वालों का कहना था कि जो व्यक्ति मारपीट मे घायल हुआ है उसी के साथ पुलिस ने मारपीट करके गिरफ्तार किया हे वहीं नोक झोंक के दोरान भाजपा कार्यकर्ता ने एक दरोगा पर घायल युवक की मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस थाने से हटाने की वात कही है पुलिस ने मामले को समझा वुझाकर शान्त कराया और मुकेश और शीलेनदर का शान्ति भंग की कार्रवाई कर चालान किया वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने वताया कि मुकेश ने आज शुवह डायल 100 नम्बर पर सूचना दी थी कि अनवर अपनी छत्त पर पाकिस्तान का झंडा लगा रहा है लेकिन वहां पर जाकर देखा तो येसी कोई वात नहीं थी जबकि अनवर रात से ही हवालात मे है / रिपोर्ट सुशील कुमार।
Post a Comment