मथुरा: थाना माँट इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे से अवैध देशी शराब का जखीरा जब्त. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए.. ट्रक मे चोकर की बोरियो के नीचे छुपा कर की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी... हरियाणा से यूपी में सप्लाई के लिए लाई गई थी अवैध शराब...ट्रक सहित दो तस्कर गिरफ्तार। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे से अवैध शराब का जखीरा जप्त किया है बताया जा रहा है कि या जखीरा 10 टायर ट्रक के अंदर चोकर की बोलने में छुपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था आप शराब तस्कर यमुना एक्सप्रेसवे उत्तरी का नया रास्ता बना रहे हैं पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि यमुना एक्सप्रेसवे होकर एक ट्रक में अवैध शराब का जखीरा जा रहा है पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के मार्ट टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक यूपी 63 टी 6551 को रोका ट्रक को रोककर ही ट्रक में सवार दो में उतरकर भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए तस्करों के नाम अरशद निवासी छरोणा नूह मेवात और सद्दाम अली निवासी रूपनगर पलवल हरियाणा है। पकड़ी गई अवैध हरियाणा मार्का देशी शराब की 300 पेटी ट्रक से बरामद की गई है जिन की बाजार में कीमत करीब 15.लाख रु बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है इतना बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा हरियाणा से किस व्यक्ति के यहां जा रहा था .इस तरीके से अवैध शराब को खपाने का काम कोन करता है. और इस पूरे नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment