मथुरा पुलिस पर लगे लूट के आरोप
मथुरा: थाना हाईवे पुलिस बनी लुटेरी पुलिस ,थाना हाईवे प्रभारी नितिन कसाना ओर पुलिस टीम पर लगा लूट का आरोप ,3 दिन पूर्व महेन्द्र नगर कॉलोनी के एक घर से रात्रि के समय 1 लाख 98 हजार पांच सो रु घर की ज्वेलरी और 2 मोटरसाइकिल घर में रखे कंप्यूटर और घर की एलईडी को लूट कर ले जाने का आरोप. पीड़ित परिवार के सदस्य को तीन दिन से थाने मे कर रखा है बन्द.. 3 दिन से पीड़ित परिजन लगा रहे हैं न्याय की गुहार.. एसपी सिटी ने सीओ रिफाइनरी को सौंपी जांच....मथुरा पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है ..ताजा मामला थाना हाईवे इलाके के महेन्द्र नगर कॉलोनी का है .. पुलिस ने अचानक राजेश के घर में दस्तक दी ..बताया कि उसके भाई बनवारी को उसके दूसरे मकान चेतन लोक कॉलोनी से उठाकर पुलिस अपने साथ लेकर आई है ..और घर की तलाशी लेनी है ..घर में चोरी का माल है ..घर में पीड़ित की मां उर्मिला अकेली थी.. ,रात्रि के करीब करीब 2 बजे थाना हाईवे प्रभारी नितिन कसाना अपने 15 पुलिसकर्मियों के साथ घर में दाखिल हुए.. और घर में चोरी का सामान बता कर घर की तलाशी लेने लगे.. पीड़ित ने थाना प्रभारी हाईवे नितिन कसाना और उसकी टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं ..पीड़ित परिवार का कहना है कि जैसे ही पुलिस घर में दाखिल हुई तो उसने तलाशी लेना शुरू कर दिया ..पुलिसकर्मी घर में चोरी का सामान बता रहे थे.. पुलिस घर मे रखी 198500 रु की नगदी.. घर की दो मोटरसाइकिल घर में एलईडी और बच्चे का कंप्यूटर पुलिस घर से लूट कर ले गई ..जब पीडित की मां ने विरोध किया तो पुलिस माँ से बदसलूकी करने लगी..
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment