हाथरसः बदलते दौर के साथ खरीददारी का भी नजरीया बदलता जा रहा है, अब लोग दुकानों के चक्कर न लगा कर टेलीशाॅपिंग व आॅनलाइन शाॅपिंग को चलन में ला रहे हैं। लेकिन कई फर्जी कंपनियां इस बदलते डिजीटल इंडिया को चूना लगाने के कार्य कर रहीं हैं, लोगों को व्रांडेड कंपनी का सामान दिखाकर उन्हें नकली और सस्ता सामान डाक या कोरियर के माध्यम से भेज रहे हैं। एसा ही एक मामला सासनी में देखने को मिला जहां नोजरपुर में रामकिशन शर्मा पुत्र संतोष शर्मा ने ठगी करने आए 4 आरोपियों को पकड कर पुलिस के हवाले किया है। रामकिशन ने बताया कि उक्त चारों आरोपी घर में घुस कर व्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बेचने लगे मना किया तो सामान लेने की बात पर जिद पकड गए, पहले भी यही चारों आरोपी 9 हजार रूपए का चूना लगा चुके हैं।
पुलिस ने रामकिशन की तहरीर पर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है।
Post a Comment