मथुरा- पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़...10 शराब तस्कर किए गिरफ्तार... 7 आरोपी फरार...भारी मात्रा में स्प्रिट ,खाली ड्रम ,कैन ,बोतल ,पैकिंग की मशीन ढक्कन किए बरामद.. केमिकल ,और कलर मिलाकर बनाते थे अवैध शराब..शराब के ठेकों पर होती थी अवैध शराब की तस्करी.वृंदावन कोतवाली इलाके के बिजली घर के पास चल रहा था अवैध शराब का कारोबार... बरामद माल की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है..
वृंदावन पुलिस ने अवैध शराब बनाने की एक बड़ी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है ..जो बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर शराब के ठेकों और अन्य जगह सप्लाई किया करती थी.. वृंदावन धर्म नगरी होने के चलते ड्राईजोन घोषित है . किसी को शक ना हो इसकी वजह से इन शराब तस्करों ने वृंदावन इलाके को अवैध शराब की फैक्ट्री बनाने के लिए चुना था.. यह माफिया एक महीने से लगातार अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे... वृंदावन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली के बिजली घर के पास अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है ..जो बड़े पैमाने पर आसपास शराब तस्करी का काम कर रही है..
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वृंदावन इलाके के बिजली घर के पास छापामार कार्यवाही की ..छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 10 शराब तस्करों को मोके से गिरफ्तार कर लिया .जबकि 7 आरोपी मौके से भागने में सफल रहे.. पुलिस ने जब पूरे इलाके की छानबीन शुरू की तो पुलिस को वहां भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण. पैकिंग की मशीन, केमिकल, स्प्रिट और 3 लग्जरी गाड़ी बरामद की...यहां शराब तस्कर स्प्रिड, यूरिया , केमिकल और कलर मिलाकर कई ब्रांडेड कंपनियों की अवैध शराब तैयार करते थे.. जो लोगों की जान से साथ खिलवाड़ हो रहा था .. यहं लोग को जहर बेच रहे थे ..अगर वृंदावन पुलिस सही समय पर इसकी जानकारी ना हो तो इस नकली शराब के इस्तेमाल से हजारों लोगों की जान जा सकती थी.....
पकड़ी गए शराब तस्करों में हरेंद्र, राजकुमार ,अजय ,सतेन्द्र , निवासी टप्पल अलीगढ़ और अशोक, धर्मेंद्र ,राजेश ,सोनू, राजू और शंकर निवासी माँट के साथ शंकर लाल निवासी दीवाना कला जमुनापार को भी गिरफ्तार किया है... फरार आरोपी और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है.. और उन शराब के ठेका को भी चिन्हित कर रही है ..जो इस तरीके से अवैध शराब इस अवैध फैक्ट्री से लेकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे....
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
वृंदावन पुलिस ने अवैध शराब बनाने की एक बड़ी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है ..जो बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर शराब के ठेकों और अन्य जगह सप्लाई किया करती थी.. वृंदावन धर्म नगरी होने के चलते ड्राईजोन घोषित है . किसी को शक ना हो इसकी वजह से इन शराब तस्करों ने वृंदावन इलाके को अवैध शराब की फैक्ट्री बनाने के लिए चुना था.. यह माफिया एक महीने से लगातार अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे... वृंदावन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली के बिजली घर के पास अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है ..जो बड़े पैमाने पर आसपास शराब तस्करी का काम कर रही है..
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वृंदावन इलाके के बिजली घर के पास छापामार कार्यवाही की ..छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 10 शराब तस्करों को मोके से गिरफ्तार कर लिया .जबकि 7 आरोपी मौके से भागने में सफल रहे.. पुलिस ने जब पूरे इलाके की छानबीन शुरू की तो पुलिस को वहां भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण. पैकिंग की मशीन, केमिकल, स्प्रिट और 3 लग्जरी गाड़ी बरामद की...यहां शराब तस्कर स्प्रिड, यूरिया , केमिकल और कलर मिलाकर कई ब्रांडेड कंपनियों की अवैध शराब तैयार करते थे.. जो लोगों की जान से साथ खिलवाड़ हो रहा था .. यहं लोग को जहर बेच रहे थे ..अगर वृंदावन पुलिस सही समय पर इसकी जानकारी ना हो तो इस नकली शराब के इस्तेमाल से हजारों लोगों की जान जा सकती थी.....
पकड़ी गए शराब तस्करों में हरेंद्र, राजकुमार ,अजय ,सतेन्द्र , निवासी टप्पल अलीगढ़ और अशोक, धर्मेंद्र ,राजेश ,सोनू, राजू और शंकर निवासी माँट के साथ शंकर लाल निवासी दीवाना कला जमुनापार को भी गिरफ्तार किया है... फरार आरोपी और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है.. और उन शराब के ठेका को भी चिन्हित कर रही है ..जो इस तरीके से अवैध शराब इस अवैध फैक्ट्री से लेकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे....
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment