जीएसएस किड्स स्कूल में चल रहे समर कैंप का हुआ सफल समापन


हाथरसः विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के बढावा देने के उद्देश्य से जीएसएस किड्स पब्लिक स्कूल जलेसर रोड हाथरस में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आज अंतिम दिन स्कूल परिसर में शिविर का समापन समारोह हुआ। बच्चों की प्रतिभा निखारने तथा उनके कौशल में निपुणता लाने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत लाभप्रद हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। इसके तहत प्रोफेश्नल टेनर के सही दिशा निर्देश में भिन्न-भिन्न उम्र के बच्चों ने फिजिकल फिटनेस, डांस, कन्वर्सेशन, योगा, संगीत, कला और शिल्प पेंटिग आर्टस प्रशिक्षण प्राप्त किया।
    जीएसएस किड्स पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय समय कैंप का समापन डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण शर्मा, मेनिजिंग डायरेक्टर ललित नारायण शर्मा, चीफ कोर्डिनेटर मनीष मिश्र, सीनियर कोर्डिनेटर ममता शर्मा, प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा, उप प्रधानाचार्या याचना कौशल एवं शिक्षक अतुल दुबे, पायल वर्मा, शिवानी दुवे, नंदनी शर्म, निकिता श्रीवास्तव, रंजना अग्रवाल आदि के सानिध्य में किया गया।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.