- गोवर्धन की साइकिल से परिक्रमा लगाकर पर्यावरण को लेकर संदेश दिया
गोवर्धन। जयपुर साइकिल क्लब की ओर से आये साइकिलिस्टों ने लोगों के अच्छे स्वास्थ्य व पर्यावरण के संदेश को लेकर साइकिल से गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई। इस परिक्रमा में शामिल होने वाले पांच साइकिलिस्ट फ्रांस के पैरिस में होने वाली विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। सभी साइकिलिस्ट जयपुर से साइकिल चलाकर गोवर्धन पहुंचे। इसके बाद राधाकुंड मार्ग गिरधारी गौड़ीय मठ पर स्वामी मोहन ने परिक्रमा शुरू कराई। साइकिल से गिरिराज जी की परिक्रमा दानघाटी मंदिर के दर्शन के बाद आन्यौर, पूंछरी, जतीपुरा, गोवर्धन व राधाकुंड होकर लगाई। साइकिलिस्ट डाॅ. अरूणाकर शर्मा ने बताया कि जो लोग गिरिराज जी की पैदल परिक्रमा नहीं कर सकते हैं उनको साइकिल से परिक्रमा करनी चाहिए। अन्य वाहन टैम्पो या कार से परिक्रमा करना पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसान दायक है। जयपुर साइकिल क्लब में ज्यादातर चिकित्सक व अन्य पेशे से जुड़े लोग सदस्य हैं। 18 अगस्त से 22 अगस्त तक पेरिस होने वाली विश्व स्तरीय साइकिलिस्ट प्रतियोगिता में करीब सात हजार लोग भाग ले रहे हैं जिनमें से जयपुर के डाॅ. अरूणाकर शर्मा, डाॅ. रमा दुबे, आदित्य चास्ता, रेणु सिंह, अभिषेक सारस्वत शामिल हैं। सभी ने गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई है। इस अवसर पर डाॅ. दिलीप दुबे, स्वामी मोहन, तुषार राठौर, वरूण कठेरिया, ब्रजेन्द्र सिंह, रेशम यादव, डाॅ. सुनील शर्मा, राजू फौजी आदि थे।
Post a Comment