हाई कोर्ट के आदेश से किया डीएम ने नेहरू पार्क का निरीक्षण
सिकन्द्राराऊ / नगर पालिका के प्रांगण मे आज सुबह उस समय नगर पालिका कार्यालय और शहर में जिलाधिकारी की गाड़ी को देखकर सरकारी मशीनरी मे हलचल मच गयी एटा रोड पर नाज मंडी के कर्मचारियो ने भी आज शुवह जिलाधिकारी के आने के डर मंडी परिसर की साफ-सफाई करा दी और मंडी कर्मचारीयों मे हलचल मच गई जब जिलाधिकारी हाथरस हाईकोर्ट के आदेश से नेहरू पार्क टेक्सी स्टेण्ड टम्पू अड्डा एंटी भूमाफियाओ के कब्जे को लेकर निरीक्षण करने पहुच गये सिकन्द्राराऊ के फराइम अब्बासी ने उच्चतम न्ययालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल की थी जिसमे जिला धिकारी महोदय को आदेश मिला था कि नेहरू पार्क की जांचकर आख्या देने का पालन करे वही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार के साथ जिलाधिकारी ने नेहरू पार्क टम्पू अड्डा टेक्सी स्टेण्ड पर घूमकर जाँच की और सब कुछ सही मिला और डॉक्टर ब्रजेश कुमार को आदेशित करते हुए कहा की कार्यालय के सामने टैक्सी टम्पू किसी भी हालत में खड़े ना हो और अभेद तरीके से एंटी भूमाफिया कब्जा ना करे साफ सफाई सही तरीके से समय समय पर होती रहे और दुकानदार चाय बाले हो या मोटरसाइकिल बाले हो किसी का खोका न लगने चहिये अगर कोई आदेश की अभेलना करता है तो उसका चालान काटकर तत्काल जुर्माना करे थाना पुलिस के हबाले करे और नेहरू जी की पार्क में मिट्टी ड़लबाकर सही कराये स्वंदिकर्ण कराये चारो तरफ से बाउंड्री बाल का निर्माण कराये फूल पौधे लगाने का निर्देश दिया था /
Post a Comment