- रात्रि में 12 बजे से चैकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करते पकड़े लोग
गोवर्धन। कस्बा में बीती रात्रि बिजली विभाग की टीम ने चैकिंग अभियान में मीटर बाईपास कर 20 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी है। अवर अभियंता एसके पटेल ने बताया कि लोगों के घरों में बुधवार की रात्रि में 12 बजे के बाद चैकिंग की गई तो मीटर बाईपास के करके एसी, कूलर चलते हुए मिले जबकि मीटर रीडिंग नहीं चल रही थी। यह अभियान कस्बा के कसाई पाड़ा, दसविसा, तेली पाड़ा आदि क्षेत्र में चलाया गया। 20 लोगों के खिलाफ थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। टीम में एसडीओ गोवर्धन राजकुमार, एसडीओ बरसाना संजय कुमार, सहायक अभियंता मीटर, अरविंद कुमार, एसआई यशपाल सिंह मय फोर्स मौजूद थे।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
--
Post a Comment