हाथरस। गुरुवार को मुरसान में सब्जी मंडी के आढ़ती एवं आलू व्यापारी आनंद शर्मा को चार अभियुक्तों द्वारा मुरसान के भरे बाजार से टैम्पो में किडनैप करने का प्रयास किया गया। टैम्पो कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के लोगों ने आनंद शर्मा को बचाया और किडनैप करने का प्रयास कर रहे संजय पुत्र तालेवर निवासी नगला वसु राया, संजू पुत्र वीपी निवासी डींग, भरतपुर, आशीष पुत्र रोहन वर्मा निवासी नगला गज्जू थाना राया, सौनू पुत्र तालेवर निवासी नगला वसु, राया को जेल भेजा है। चारों अभियुक्तों ने कबूला है कि फिरोती को लेकर उक्त व्यापारी के अपहरण का प्रयास किया था।
मुरसान में व्यापारी को किडनैप करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
हाथरस। गुरुवार को मुरसान में सब्जी मंडी के आढ़ती एवं आलू व्यापारी आनंद शर्मा को चार अभियुक्तों द्वारा मुरसान के भरे बाजार से टैम्पो में किडनैप करने का प्रयास किया गया। टैम्पो कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गया। आसपास के लोगों ने आनंद शर्मा को बचाया और किडनैप करने का प्रयास कर रहे संजय पुत्र तालेवर निवासी नगला वसु राया, संजू पुत्र वीपी निवासी डींग, भरतपुर, आशीष पुत्र रोहन वर्मा निवासी नगला गज्जू थाना राया, सौनू पुत्र तालेवर निवासी नगला वसु, राया को जेल भेजा है। चारों अभियुक्तों ने कबूला है कि फिरोती को लेकर उक्त व्यापारी के अपहरण का प्रयास किया था।
Post a Comment