सासनी ब्लाक के दयानतपुर आंगनवाडी केंद्र पर हुई गोद भराई कार्यक्रम

सासनी ब्लाक के दयानतपुर आंगनवाडी केंद्र पर हुई गोद भराई कार्यक्रम
सासनीः आज दिनांक 30 मई को सासनी ब्लॉक के दयानतपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर गोद भ्0ाराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गर्भवती महिलाओं को उचित खान पान, आयरन की महत्ता एवं स्तनपान विषय पर जानकारी दी गयी।उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री चतुर सिंह जी,बाल विकास परियोजना अधिकारी-सासनी श्री राहुल वर्मा एवं मंडलीय रिसोर्स पर्सन श्री अभिषेक पाठक ने उपस्थित होकर विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान किया। तत्पश्चात बाल विकास परियोजना अधिकारी में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सासनी परियोजना कार्यालय पर रखा इसमें उक्त उपस्थित आंगनवाड़ी को स्तनपान की महत्व शीघ्र स्तनपान शीघ्र स्तनपान एवं पूरक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए  यह बताया गया कि स्तनपान कराने से बच्चों के मानसिक विकास एवं स्वास्थ्य बर्तन में सहायता मिलती है यदि इसका पालन सही से किया जाए तो 5 साल तक के बच्चों में से होने वाली मृत्यु को 19ः कम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में किशोरियों एवं अन्य लाभार्थियों के लिए दी जाने वाली समस्त सेवाओं  को पुनः विस्तार से बताया गया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.